img-fluid

Delhi Elections: अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन आज, जल्द घोषित हो सकती हैं चुनाव की तारीख

January 06, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) की तैयारियों में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) सोमवार को अंतिम मतदाता सूची (Final voter list) प्रकाशित कर देगा। इसके बाद जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की उम्मीद है। दिल्ली में इस बार चलाए गए मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान में करीब 4.85 लाख से ज्यादा युवाओं ने मतदाता बनने के लिए आवेदन जमा किए हैं।


निर्वाचन आयोग की ओर से घर-घर जाकर नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए 20 अगस्त 2024 से अभियान शुरू कर दिया गया था। बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से यह अभियान 18 अक्टूबर तक चलाया गया था। इस अभियान के दौरान ऐसे मतदाताओं के नाम भी सूची से हटाए गए जो विधानसभा क्षेत्र से या दिल्ली से बाहर चले गए हैं। इसके साथ ही डुप्लीकेट नाम और निधन हो जाने पर भी मतदाताओं का नाम सूची से हटाए गए हैं। इसके बाद ड्राफ्ट सूची तैयार करके आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए गए।

अब सोमवार को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। हालांकि, मतदाताओं के नाम जुड़वाने की प्रक्रिया अभी जारी है और अंतिम सूची प्रकाशन के बाद मिलने वाले आवेदनों का निस्तारण करके पूरक सूची में उनका नाम शामिल कर लिया जाएगा।

फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनवाने वाले पर केस दर्ज
उत्तम नगर विधानसभा में फर्जी दस्तावेज से वोटर आईडी कार्ड बनवाने का मामला सामने आया है। पुलिस को चुनाव आयोग के दफ्तर से शिकायत मिली है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गत दिनों एक महिला ने उत्तम नगर विधानसभा में वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म नंबर छह में आवेदन किया था। आवेदक ने फॉर्म के साथ जाली आधार कार्ड और बिजली के बिल की कॉपी लगाई थी। जांच के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दस्तावेज को पकड़ लिया। बिंदापुर थाना पुलिस ने 4 जनवरी को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी 31 दिसंबर को आयोग के अधिकारियों की शिकायत पर केस दर्ज किया जा चुका है।

Share:

चक्का जाम: Punjab में आज से थम जाएंगे बसों के पहिएं, 3 दिन की हड़ताल पर कर्मचारी

Mon Jan 6 , 2025
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में सोमवार से बसों के पहिए थम जाएंगे। पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways), पीआरटीसी (PRTC) और पनबस (PUNBUS) कर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी दी है। शनिवार को मोगा में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पंजाब रोडवेज पनबस/पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन (Punjab Roadways Punbus/PRTC Contract Worker Union) के प्रदेश अध्यक्ष रेशम सिंह गिल (Resham Singh […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved