img-fluid

Delhi Elections: ‘आप’ को चुनाव लडऩे के लिए चाहिए 40 लाख, सीएम आतिशी ने लोगों से मांगी मदद

January 12, 2025

नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) की मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi ) ने विधानसभा चुनाव (assembly elections) लड़ने के लिए लोगों (people) से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि हमें चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग की जरूरत हैं. मुझे चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख (40 lakhs) रुपये की जरूरत है. उनका कहना है कि लोग हमें 100 से लेकर 1000 रुपये तक की मदद कर सकते हैं. जो हमें चुनाव लड़ने में मदद करेगा.



आतिशी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने आप को समर्थन किया है, हमें चुनाव लड़ने के लिए चंदा दिया है. लोगों के छोटे-छोटे सहयोग से हमें चुनाव लड़ने और जीतने में मदद मिली है. दिल्ली के सबसे गरीब लोगों ने हमें 10 से 100 रुपये तक की सबसे छोटी राशि से समर्थन दिया है. हमें पूरे देश से लोगों ने हमें दान दिया है.

उन्होंने ये भी कहा कि आप की ईमानदार राजनीति सकारात्मक थी कि हमने कॉरपोरेट्स या पूंजीपतियों से पैसा नहीं मांगा. सबसे बड़ी समस्या यह है कि उम्मीदवार और पार्टियां बड़े दिग्गजों से फंड लेती हैं और फिर उनके लिए काम करती हैं और कॉन्ट्रैक्ट के रूप में भुगतान करती हैं. केजरीवाल सरकार ने आम लोगों के लिए काम किया, क्योंकि वे हमें लड़ने में मदद करते हैं. अगर हमने दिग्गजों से पैसा लिया होता तो हम मुफ्त पानी, बिजली, मोहल्ला क्लीनिक और शिक्षा नहीं दे पाते.

दिल्ली की सीएम ने कहा कि मैं चुनाव लड़ने के लिए भरपूर फंडिंग चाहता हूं. मुझे चुनाव लड़ने और लोगों से मदद की अपील करने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है. 100 से लेकर 1000 रुपये तक कोई भी राशि हमें दे सकते हैं जो कि हमें चुनाव लड़ने में मदद करेगी.

Share:

टीही सुरंग के भीतर खूब आ रहा पानी, दो पंप लगाकर हो रहा काम

Sun Jan 12 , 2025
गर्मी आने तक धीमी ही रहेगी काम की गति इन्दौर। इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट के तहत टीही-पीथमपुर के बीच बनाई जा रही तीन किलोमीटर सुरंग में आसपास का काफी पानी आ रहा है। लगातार पानी की आवक ने काम की गति को धीमा कर रखा है। रेल अफसरों का कहना है कि अगले एकाद महीने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved