img-fluid

Delhi Election: कांग्रेस ने 26 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी, अब तक 47 नामों का एलान

December 25, 2024

दिल्ली. आगामी दिल्ली (Delhi) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपने उम्मीदवारों (candidates) की दूसरी सूची मंगलवार देर रात जारी कर दी है। दूसरी सूची में पार्टी ने 26 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। कांग्रेस ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सामने जंगपुरा से फरहद सूरी को उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने अब तक 47 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है।

इससे पहले पार्टी ने 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। जिसमें अरविंद केजरीवाल के सामने कांग्रेस ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर संदीप दीक्षित को टिकट दिया था। दूसरी सूची में पार्टी ने उन नेताओं के नामों को विशेष प्राथमिकता दी है, जो अपने क्षेत्रों में मजबूत पकड़ रखते हैं।


क्रमनिर्वाचन क्षेत्रचुने गए उम्मीदवार
1रिठालासुशांत मिश्रा
2मंगोल पुरी – अनुसूचित जातिहनुमान चौहान
3शकूर बस्तीसतीश लूथरा
4त्रिनगरसतेन्द्र शर्मा
5मटिया महलआसिम अहमद खान
6मोतीनगरराजेन्द्र नामधारी
7मदिपुर – अनुसूचित जातिजेपी पंवार
8राजौरी गार्डनधर्मपाल चंदेला
9उत्तम नगरमुकेश शर्मा
10मटियालारघुविंदर शौकीन
11बिजवासनदेवेंद्र सहरावत
12दिल्ली कैंटप्रदीप कुमार उपमन्यु
13राजिंदर नगरविनीत यादव
14जंगपुराफरहद सूरी
15मालवीय नगरजितेंद्र कुमार कोचर
16महरौलीश्रीमती पुष्पा सिंह
17देओली – अनुसूचित जातिराजेश चौहान
18संगम विहारहर्ष चौधरी
19कोंडली – अनुसूचित जातिअक्षय कुमार
20लक्ष्मी नगरसुमित कुमार
21कृष्णा नगरगुरचरण सिंह राजू
22सीमापुरी – अनुसूचित जातिराजेश लीलोथिया
23बाबरपुरहाजी मोहम्मद इसराक खान
24त्रिलोकपुरी – अनुसूचित जातिअमरदीप
25गोकलपुर – अनुसूचित जातिप्रमोद कुमार जयंत
26करावल नगरडॉ. पीके मिश्रा

कांग्रेस की पहली सूची
किसको कहां से मिला टिकट?
नरेला से अरुणा कुमारी
बुराड़ी से मंगेश त्यागी
आदर्श नगर से शिवांक सिंघल
बादली से देवेंद्र यादव
सुलतानपुर माजरा से जय किशन
नागलोई जट रोहित चौधरी
शालीमार बाग से प्रवीण जैन
वजीरपुर से रागिनी नायक
सदर बाजार से अनिल भारद्वाज
चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल
बल्लिमारान से हारून यूसुफ
तिलक नगर से पीएस बावा
द्वारका से आदर्श शास्त्री
नई दिल्ली से संदीप दीक्षित
कस्तुरबा नगर से अभिषेक दत्त
छतरपुर से राजिंदर तंवर
अंबेडकर नगर से जय प्रकाश
ग्रेटर कैलाश से गरवित सिंघवी
पटपड़गंज से अनिल कुमार
सीलमपुर से अब्दुल रहमान
मुस्तफाबाद से अली महंदी

गठबंधन न होने पर कांग्रेस की रणनीति
आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन न होने के बाद कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरेगी। उसका लक्ष्य मजबूत और लोकप्रिय उम्मीदवारों को चुनकर अधिकतम सीटों पर जीत हासिल करना है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि यह कदम कांग्रेस को दिल्ली की राजनीति में पुनः स्थापित करने में सहायक होगा। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का यह कदम पार्टी की नई रणनीति को दर्शाता है। मजबूत और लोकप्रिय नेताओं के चयन के जरिये पार्टी की यह संकेत देने की मंशा है कि वह गंभीरता से चुनावी मुकाबले में है।

Share:

पंजाब : राहगीरों को लिफ्ट देकर हत्या कर शारीरिक संबंध बना 11 मर्डर करने वाला 'गे सीरियल किलर' गिरफ्तार

Wed Dec 25 , 2024
रूपनगर. पंजाब (Punjab) के रूपनगर में पुलिस ने पिछले 18 महीनों में 11 लोगों की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार (arrested) किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान होशियारपुर (hoshiarpur) जिले के चौरा गांव के राम सरूप उर्फ ​​सोढ़ी के रूप में हुई है, जिसे सोमवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved