img-fluid

Delhi: छठ पूजा के दौरान कृत्रिम बारिश से प्रदूषण पर काबू पाने की कोशिश

November 08, 2024

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) बढ़ते प्रदूषण (Air Pollution) से बेहाल है. शुक्रवार की सुबह जब छठ पूजा को लेकर सुबह का अर्घ्य (Chhath Puja Morning Arghya) दिया जा रहा था, तब भी दिल्ली के कई इलाकों की हवा ‘जहरीली’ थी. कहीं AQI 400 था तो कहीं उसके नजदीक. ऐसे में अब कृत्रिम बारिश (artificial rain) के जरिए हालात काबू में करने की कोशिश हो रही है।


दरअसल, दिल्ली में बीते कुछ दिनों में वायु प्रदूषण हद से ज़्यादा बढ़ गया है. आज छठ पूजा के सुबह के अर्घ्य (Chhath Puja Morning Arghya) जिसके कारण दिल्ली सरकार काफी दिनों से कृत्रिम बारिश (Artificial rain) कराने पर विचार कर रही है. आर्टिफिशियल रेन पहले अमेरिका, रूस, चीन और यूएई जैसे देशों में देखी-सुनी जाती थी. लेकिन बीते कुछ सालों से भारत में भी इसकी खूब चर्चा हो रही है. इसकी वजह तो शहरों में बढ़ता वायु प्रदूषण है. दरअसल आर्टिफिशियल रेन को वायु प्रदूषण से निपटने के कारगर तरीके के रूप में देखा जाता है. हालांकि अभी तक इस बात के वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिले हैं।

Share:

दाऊद और लॉरेंस की प्रिंट वाली टीशर्ट बेचना पड़ा भारी, पुलिस की रडार पर कई वेबसाइट; केस दर्ज

Fri Nov 8 , 2024
नई दिल्‍ली । अपराधियों की तस्वीर(photo of criminals) वाले कपड़े कथित तौर पर बेचने के चलते कई E-Commerce वेबसाइट अब पुलिस की रडार (Police Radar)पर आ गई हैं। महाराष्ट्र पुलिस (maharashtra police)के साइबर विंग ने कई वेबसाइट्स के खिलाफ केस (Case against websites)भी दर्ज कर लिया है। खबर है कि जांच के दौरान अधिकारियों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved