img-fluid

श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड में आरोपी पूनावाला के खिलाफ आरोप तय किए दिल्ली की एक अदालत ने

May 09, 2023


नई दिल्ली । दिल्ली की एक अदालत (Delhi Court) ने श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड में (In Shraddha Walker Murder Case) आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ (Against Accused Aaftab Amin Poonawalla) मंगलवार को आरोप तय किए (Framed Charges) । महरौली में हुए इस हत्याकांड में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर का गला घोंटने के बाद उसके शव के कई टुकड़े कर फेंक दिये थे ।


साकेत कोर्ट की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने पूनावाला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 201 (साक्ष्य मिटाना) के तहत आरोप तय किए हैं। एएसजे खुराना ने कहा, “प्रथम दृष्टया धारा 302 का मामला बनता है और आरोप तय किए जाएंगे।” न्यायाधीश ने कहा कि खुद को सजा से बचाने के लिए, पूनावाला ने वाल्कर के शरीर को काट दिया और इसे विभिन्न जगहों पर फेंक दिया, इसलिए यह आईपीसी की धारा 201 के तहत भी अपराध है।

पूनावाला ने वाल्कर की हत्या के लिए दोषी नहीं होने का अनुरोध किया और मामले को अब सुनवाई के लिए 1 जून की तारीख तय की गई है जब अभियोजन पक्ष साक्ष्य की रिकॉर्डिंग के लिए सूचीबद्ध करेगा। दिल्ली पुलिस ने इससे पहले अदालत से कहा था कि विश्वसनीय और पुख्ता सबूतों से आपत्तिजनक परिस्थितियां स्पष्ट रूप से सामने आती हैं और वे घटनाओं की एक श्रृंखला बनाती हैं। मामले में 6,000 पन्नों से अधिक की चार्जशीट दायर की गई थी।

Share:

खेल के मैदान पर जीती दुनिया लेकिन राजनीति ने पहुंचाया जेल, जानिए कैसे रहा इमरान का सफर

Tue May 9 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । एक सफल क्रिकेटर (cricketer) से राजनेता (politician) बने पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर (Islamabad High Court Complex) से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया. पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें उस समय गिरफ्तार किया जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved