img-fluid

शिखर धवन प‍त्‍नी आयशा मुखर्जी के तलाक पर दिल्‍ली कोर्ट ने लगाई मुहर, बेटे को लेकर दिया ये अधिकार

October 05, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। भारत (India)के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन का पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee)से तलाक हो गया है। दिल्ली के पटियाला (Patiala)हाउस कोर्ट (फैमिली कोर्ट) ने बुधवार (4 अक्टूबर) को शिखर और आयशा के तलाक पर मुहर (seal of divorce)लगाई। दोनों काफी समय से अलग रहे हैं। दोनों की साल 2012 में शादी हुई थी। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम जोरावर है। आयशा उम्र में शिखर से 10 साल बड़ी हैं। आयशा की यह दूसरी शादी थी। कोर्ट ने माना कि पत्नी ने शिखर को अपने इकलौते बेटे से वर्षों तक अलग रहने के लिए मजबूर करके मानसिक पीड़ा दी।


फैमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार ने तलाक याचिका में धवन द्वारा अपनी पत्नी के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया। कोर्ट ने कहा कि पत्नी ने या तो उक्त आरोपों का विरोध नहीं किया या खुद का बचाव करने में विफल रही। कोर्ट ने बेटे की स्थायी कस्टडी को लेकर कोई आदेश नहीं दिया है। हालांकि, अदालत ने 37 वर्षीय धवन को अपने बेटे से मिलने और वीडियो कॉल पर बातचीत करने अधिकार दिया है। आयशा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं। उनके पास भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों की नागरिकता है।

अदालत ने आयशा को शैक्षणिक कैलेंडर के दौरान स्कूल की छुट्टियों की कम से कम आधी अवधि के लिए धवन और उनके परिवार के सदस्यों के साथ रात भर रहने सहित मुलाकात के उद्देश्य से बच्चे को भारत लाने का आदेश दिया। गौरतलब है कि धवन ने कुछ महीने पहले आयशा के साथ तलाक को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा कि वह इस फील्ड में फेल इसलिए हुए क्योंकि उन्हें इसका अनुभव नहीं था।

उन्होंने रिश्ते को लेकर कहा, ”मैं फेल हुआ क्योंकि कोई भी इंसान जब निर्णय लेता है, तो आखिरी निर्णय उसी का होता है। मैं दूसरों पर उंगलियां उठाना पसंद नहीं करता। मैं फेल इसलिए हुआ क्योंकि मुझे उस फील्ड का अंदाजा नहीं था। क्रिकेट की जो बातें मैं आज कर रहा हूं, यही 20 साल पहले आप मुझसे पूछते तो इन सब बातों का पता नहीं रहता। ये सभी एक्सपीरियंस की बात है। पहले एक-दो साल इंसान के साथ बिताएं, देखें कि दोनों के संस्कार मैच करते हैं या नहीं।” धवन दिसंबर 2022 से भारतीय टीम से बाहर है। उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में भी नहीं चुना गया।

Share:

वर्ल्ड कप 2023: रोहित शर्मा चाहते हैं भारतीय खिलाड़ी अपनाएं ये 'टेंशन किलर' फॉर्मूला, बोले- मैं जानता हूं कि..

Thu Oct 5 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । भारतीय क्रिकेट (indian cricket)टीम को स्वदेश में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023)के दौरान भारी दबाव (heavy pressure)से भी पार पाना होगा और कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma)ने बुधवार को कहा कि अब एकांत में रहकर लक्ष्य (Target)पर ध्यान केंद्रित करने का समय आ गया है। भारतीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved