नई दिल्ली । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। त्योहारों के कारण बाजारों में भीड़भाड़ होने के कारण कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए इन स्थानों से दूर रहने की आवश्यकता है। हमें इसे रोकने के लिए इस दिशा में काम करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाए रखने और हैंड हाइजीन का खास ख्याल रखना चाहिए। इन सब बातों के साथ लोगों को भीड़ से दूरी बनाए रखना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से कोरोना के 7 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। अमेरिकी वैक्सीन कंपनी पीफीजर की वैक्सीन पर बयान देते हुए निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि इस वैक्सीन को -70 डिग्री पर रखा जाता है, इसे इस तापमान पर रखने की चुनौती विकाशील देशों के सामने हैं। खासकर, ग्रामीण क्षेत्रों में यह बड़ी चुनौती भरा काम होगा। अभी तक वैक्सीन विकास में तीसरे फेस के ट्रायल के नतीजे संतोषजनक रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved