• img-fluid

    दिल्ली कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले मिल सकता है नया अध्यक्ष, इन 4 चार नाम पर चल रही चर्चा

  • May 26, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कांग्रेस (Congress) की दिल्ली इकाई (Delhi Unit) को 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले नया अध्यक्ष (new president) मिलने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, इस पद के लिए संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit), देवेंद्र यादव (Devendra Yadav), अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) और कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के नामों की चर्चा चल रही है।

    दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के मौजूदा अध्यक्ष अनिल चौधरी का तीन साल का कार्यकाल इस साल मार्च में समाप्त हो चुका है। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि दिसंबर में होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव के बाद डीपीसीसी को नया अध्यक्ष मिलना था, लेकिन प्रक्रिया में देरी हुई। राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने एमसीडी चुनाव जीता था।


    सूत्रों ने दावा किया कि किया कि डीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष लवली और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं। जबकि देवेंद्र यादव उत्तराखंड के लिए कांग्रेस के प्रभारी हैं, जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, भाकपा छोड़ने के बाद 2021 में पार्टी में शामिल हुए थे।

    कांग्रेस के एक सूत्र ने बताया, “चार नाम हैं जिन पर अध्यक्ष पद (डीपीसीसी) के लिए विचार किया जा सकता है। इसमें संदीप दीक्षित, देवेंद्र यादव, अरविंदर सिंह लवली और कन्हैया कुमार के नाम शामिल हैं।” सूत्र ने बताया, “एमसीडी चुनाव के बाद डीपीसीसी का नया अध्यक्ष चुना जाना था, लेकिन प्रक्रिया में देरी के कारण ऐसा नहीं हो सका।”

    Share:

    IPL 2023 का दूसरा क्ववालीफायर आज, फाइनल में प्रवेश के लिए आपस में भिड़ेगी गुजरात और मुंबई इंडियंस

    Fri May 26 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। हार्दिक पांड्या (hardik pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच IPL 2023 का दूसरा क्ववालीफायर (Qualifier 2) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के नतीजे के बाद ही दोनों फाइनलिस्ट टीमों की तस्वीर साफ हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved