• img-fluid

    Delhi: विधानसभा चुनाव में गठबंधन से AAP के इनकार पर कांग्रेस का पलटवार, ‘हम भ्रष्ट पार्टी से…’

  • December 02, 2024

    दिल्ली. दिल्ली (Delhi) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के मद्देनजर सियासी गलियारों में चल रही आप (AAP) और कांग्रेस (Congress) की गठबंधन (alliance) की खबरों पर विराम लग गया है. रविवार (1 दिसंबर) को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव आप अकेले लड़ेगी. वहीं अब इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस ने गठबंधन से इनकार करते हुए कहा कि अलायंस की वजह से हमें लोकसभा में नुकसान उठाना पड़ा था.


    दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने केजरीवाल द्वारा गठबंधन पर बयान जवाब देते हुए कहा, “कांग्रेस में लोकतंत्र है, हर चीज की समीक्षा की जाती है. कांग्रेस में अधिनायकवाद या तानाशाही नही है, कोई हुक्म नहीं दिया जाता, हर विषय पर सलाह और विचार करके निर्णय लिए जाते है. दिल्ली कांग्रेस आश्वस्त है कि अब किसी प्रकार को कोई गठबंधन या कोई समझौता नही होगा. 2025 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भ्रष्ट केजरीवाल की पार्टी से कोई समझौता नहीं करेगी.”

    ‘सभी सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार’
    देवेंद्र यादव ने आगे कहा, “कांग्रेस 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में सभी 70 विधानसभाओं पर अपने उम्मीदवारों के साथ चुनाव में उतरेगी. लोकसभा चुनाव में हमें यह अहसास था कि हमें आम आदमी पार्टी का जनता द्वारा विरोध का खामियाजा उठाना पड़ेगा और हुआ भी वही.”

    ‘लोकसभा चुनाव अकेले लड़ते तो होता फायदा’
    उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी बढ़ती लोकप्रियता और कांग्रेस के बढ़ते ग्राफ के साथ अगर लोकसभा चुनाव में हम गठबंधन न करके अकेले लड़ते तो हमें जरूर फायदा होता, कांग्रेस को मिला वोट प्रतिशत यह साबित भी करता है. कांग्रेस प्रत्याशियों को गठबंधन से नुकसान हुआ जिसके कारण हम एक भी सीट नहीं जीत सके.

    ‘दिल्ली की जनता मांग रही जवाब’
    दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार की विफलता पूरी तरह उजागर हुई है. मंहगाई कम करने, बेरोजगारी मिटाने, का जो वादा किया था, उसे पूरा नही किया. अरविंद केजरीवाल दिल्ली में जहां-जहां जा रहे है उन्हें जनता के साथ वादाखिलाफी के कारण विरोध सहना पड़ रहा है. दिल्ली की जनता जवाब मांग रही है.

    Share:

    तमिलनाडु में मिट्टी धंसने से 7 लोग मलबे में फंसे, फेंगल से भारत और श्रीलंका में 19 लोगों की मौते

    Mon Dec 2 , 2024
    नई दिल्ली. दक्षिण भारत (South India) में चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) फेंगल (Fengal) का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने केरल में चार जिलों (मलाप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर) में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. IMD ने आंध्र प्रदेश में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved