• img-fluid

    फिल्म निर्देशक अशोक पंडित के खिलाफ राहुल गांधी के फर्जी वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज कराई दिल्ली कांग्रेस ने

  • September 30, 2022


    नई दिल्ली । दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने फिल्म निर्देशक (Film Director) अशोक पंडित (Ashok Pandit) के खिलाफ राहुल गांधी के फर्जी वीडियो को लेकर (Over Fake Video of Rahul Gandhi) शिकायत दर्ज कराई (Filed Complaint) । गुरुवार को दायर शिकायत में, पार्टी ने कहा कि पंडित ने जनता को भड़काने का काम किया है, जिससे समूहों के बीच नफरत पैदा हो गई है, और इस तरह के अपराध आईपीसी और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत दंडनीय हैं। पंडित ने ट्वीट किया था, जिसे उन्होंने बाद में हटा दिया: जनेऊधारी राहुल गांधी ने आरती करने से इनकार कर दिया! कारण स्पष्ट है!


    दिल्ली कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ट्वीट के साथ राहुल गांधी के फर्जी वीडियो थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देवी दुर्गा की पूजा करते हुए राजकोट (गुजरात) में किए जा रहे धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने से इनकार कर दिया। लेकिन यह वीडियो एक पुराने वीडियो को मॉर्फ कर बनाया गया था, जिसमें राहुल गांधी वास्तव में प्रार्थना कर रहे  थे।

    पार्टी ने कहा कि गलत तरीके से कैप्शन वाले पोस्ट और साथ में फर्जी वीडियो क्लिप से यह धारणा देने की कोशिश की गई कि राहुल गांधी ने एक धार्मिक समारोह के दौरान पवित्र अनुष्ठान करने से इनकार कर दिया और ऐसा कर हिंदू समुदाय के अन्य सदस्यों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। कांग्रेस ने कहा, यह जानबूझकर गलत वीडियो का उपयोग कर हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए किया गया प्रयास है।

    कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, राहुल गांधी के फर्जी वीडियो चलाने पर अशोक पंडित के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने फिलहाल पोस्ट को हटा दिया है, लेकिन हम ऐसे लोगों को हल्के में नहीं ले सकते।

    Share:

    गरबा पंडाल में गैर हिंदुओं का प्रवेश मध्यप्रदेश में कर दिया गया है बैंन

    Fri Sep 30 , 2022
    भोपाल । मध्य प्रदेश में (In Madhya Pradesh) गरबा पंडाल में (In Garba Pandal) गैर हिंदुओं का प्रवेश (Entry of Non-Hindus) बैन कर दिया गया है (Has been Banned), इतना ही नहीं उज्जैन में तो परिचय पत्र देखने के साथ तिलक भी लगाया जा रहा है। इसके अलावा गैर हिंदुओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved