नई दिल्ली । दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट (Online Shopping Site) अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) के सीइओ (CEO) को नोटिस भेजकर (By Sending a Notice) जवाब मांगा है (Sought Reply) । दिल्ली के द्वारका में दिनदहाड़े स्कूल जा रही 17 साल की छात्रा पर तेजाब हमले के बारे में डीसीडब्ल्यू ने अमेजन और फ्लिपकार्ट के सीईओ को नोटिस भेजा है।
दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस में लिखा है, “डीसीडब्ल्यू को पता चला है कि आरोपी ने ‘फ्लिपकार्ट’ के जरिए एसिड खरीदा और तेजाब ‘अमेजन’ और ‘फ्लिपकार्ट’ पर आसानी से उपलब्ध है, जो अवैध है।” वहीं, दिल्ली पुलिस ने फ्लिपकार्ट को द्वारका में 17 साल की लड़की पर तेजाब हमले के मामले में नोटिस जारी किया है। आरोपी ने फ्लिपकार्ट के माध्यम से तेजाब खरीदा था।
दिल्ली के द्वारका जिले इलाके में बुधवार (14 दिसंबर 2022) को एक छात्रा पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया था। जहां सुबह करीब 9 बजे एक लड़के ने स्कूल जाती छात्रा पर तेजाब फेंका था। घायल छात्रा को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था। डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया था कि दिल्ली पुलिस ने देर शाम घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनसे पता चला था कि तेजाब खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल किया गया।
दिल्ली पुलिस ने बताया था कि थाना मोहन गार्डन इलाके में एक लड़की पर तेजाब फेंकने की घटना के संबंध में बुधवार सुबह करीब 9 बजे पीसीआर कॉल आई थी। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, 17 साल की एक लड़की पर सुबह करीब 7:30 बजे दो बाइक सवारों ने एसिड फेंक दिया था। जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय लड़की अपनी छोटी बहन के साथ थी। पीड़िता की हालत खराब है, उसके दोनों आंखों में एसिड चला गया है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने बुधवार को कहा था, “एसिड बिक्री पर प्रतिबंध को लागू करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। सुप्रीम कोर्ट ने तेजाब की बिक्री पर रोक लगा दी है। यह राज्य सरकारों और राज्य एजेंसियों पर है कि वे यह सुनिश्चित करें कि प्रतिबंध लागू हो।” राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बुधवार को डीसीपी द्वारका और डीएम साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट को नोटिस जारी कर इस मामले में 24 घंटे में जवाब मांगा था। इसके साथ ही आयोग ने पुलिस को तेजाब विक्रेता को अरेस्ट कर उसके खिलाफ केस दर्ज करने का भी आदेश दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved