img-fluid

कम खाकर स्वयं वजन घटा रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, 2 किलो ही कम हुआ

July 15, 2024

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल प्रशासन (Tihar Jail Administration) ने आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली सरकार (Delhi Government) के मंत्रियों के उन दावों को खारिज किया है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का वजन 8.5 किलो घट गया है। जेल प्रशासन ने कहा है कि अरविदं केजरीवाल का वजन वास्तव में 2 ही किलो कम हुआ है और उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया है। रविवार को जेल प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल खाना कम खा रहे हैं।


तिहाड़ प्रशासन की ओर से बताया गया है कि 1 अप्रैल को जब पहली बार केजरीवाल जेल पहुंचे तो उनका वजन 65 किलोग्राम था। 8 और 29 अप्रैल को उनका वजन 66 किलोग्राम दर्ज किया गया था। अंतरिम जमानत पर जिस दिन जेल सेबाहर निकले उनका वजन 64 किलोग्राम था। 21 दिनों तक बाहर रहने के बाद 2 जून को जब वापस लौटे तो वह 63.5 किलोग्राम के थे। 14 जुलाई को उनका वजन 61.5 किलोग्राम था। वास्तव मेंउनका वजन 2 किलो ही कम हुआ है।

जेल प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि केजरीवाल खुद जानबूझकर अपना वजन घटा रहे हैं। उनका कहना है कि जेल लौटने के अगले दिन यानी 3 जून से ही वह अक्सर घर से आया खाना लौटा देते हैं। आधिकारिक तौर पर जारी बयान में कहा गया है कि केजरीवाल का 2 किलो वजन कम हुआ है और इसकी वजह यह हो सकती है कि वह कम खाना और लो कैलोरी वाला खाना ले रहे हैं। बयान के साथ केजरीवाल को उपलब्ध कराए गए और उनकी ओर से लौटाए गए खाने का ब्योरा भी दिया गया है।

Share:

कार चालक ने ऐसी टक्कर मारी कि एक्टिवा वाले का पैर अलग हो गया

Mon Jul 15 , 2024
इंदौर। रात को एक कार चालक ने दो वाहनों को टक्कर मार दी। उसने पहले एक्टिवा सवार दो युवकों को टक्कर मारी, बाद में रिवर्स लेने में कार वाले को ठोंक दिया। इस घटना में एक्टिवा सवार एक युवक का पैर ही अलग हो गया। देर रात को महालक्ष्मी रोड से एक कार चालक कार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved