• img-fluid

    दो लाख रुपये लूटने की घटना पर दिल्ली के उपराज्यपाल से इस्तीफे की मांग की दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने

  • June 26, 2023


    नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दो लाख रुपये लूटने की घटना पर (Over Rs. 2 Lakh Looting Incident) सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor of Delhi) वीके सक्सेना (VK Saxena) के इस्तीफे की मांग की (Demanded Resignation) । प्रगति मैदान क्षेत्र में बाइक सवार हमलावरों द्वारा बंदूक की नोक पर एक डिलीवरी एजेंट से दो लाख रुपये लूट लिए गए थे ।


    एक ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि एलजी को इस्तीफा दे देना चाहिए। बागडोर ऐसे हाथों में सौंपी जाएं,जो दिल्‍ली को सुरक्षा प्रदान कर सके। अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती, तो इसे हमें सौंप दे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता, पटेल साजन कुमार, जो चांदनी चौक में ओमिया एंटरप्राइजेज में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करते हैं, उन्‍होंने लूट की इस घटना की लिखित शिकायत तिलक मार्ग पुलिस स्‍टेशन में दी।

    शिकायतकर्ता कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त जिगर पटेल के साथ कैश से भरा बैग देने के लिए गुरुग्राम (हरियाणा) जा रहा था।उन्होंने लाल किला से एक ओला कैब किराए पर ली और रिंग रोड पर गुड़गांव जाते समय, जब वे टनल में दाखिल हुए, तो दो मोटरसाइकल पर चार लोगों ने उनकी कैब को रोक लिया और बंदूक की नोक पर उनका बैग लूट लिया जिसमे लगभग 2 लाख रुपये थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पी‍डि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई है। मामले की जांच जारी है।

    Share:

    राजभवन पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया झारखंड विधानसभा के स्पीकर ने

    Mon Jun 26 , 2023
    रांची । झारखंड विधानसभा के स्पीकर (Speaker of Jharkhand Assembly) रवींद्रनाथ महतो (Rabindranath Mahato) ने राजभवन (Raj Bhavan) पर भाजपा के इशारे पर (On the Behest of BJP) काम करने (Working) का आरोप लगाया (Was Accused) । उन्होंने पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा कि विधानसभा के विशेष सत्रों में पारित प्रस्तावों को लागू करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved