नई दिल्ली । दिल्ली में एक तरफ नगर निगम चुनाव (Delhi municipal Corporation) न कराने को लेकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है तो वहीं मंगलवार को एक नया नजारा देखने को मिला. आम आदमी पार्टी के पूर्वी दिल्ली से एक पार्षद ( Aam Aadmi Party councilor) हसीब उल हसन पहले नाले में कूद गए. नाले में कूदने के बाद नायक मूवी स्टाइल में AAP पार्षद को दूध से नहलाने का वीडियो भी सुर्खियों में आया है. मामला पूर्वी दिल्ली की गांधी नगर विधानसभा के वार्ड शास्त्री पार्क 25E का है. हसीब उल हसन AAP से नामित पार्षद हैं. हसन का कहना है कि नाले की सफाई न होने की वजह से नाला ओवर फ्लो हो रहा था. बार बार अधिकारियो और भाजपा पार्षद से लेकर विधायक को शिकायत करने पर भी नाले की सफाई नहीं हुई इसके बाद नाले में सफाई करने उतरना पड़ा.
हबीब उल हसन जब नाले में कूदे तो वहां सैकड़ों लोग सफाई के इस काम में समर्थन के लिए उतरे. उन्हें बांस दिया गया, वो कमर तक के पानी में सफाई करते दिखे. लोग हौसला अफजाई करते रहे. बाद में उनके समर्थकों ने उन्हें एक जगह बैठाया और उन्हें साफ सुथरा करने के लिए मग में दूध भरकर नहलाया गया.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों के एकीकरण का फैसला किया है. इसके बिल को केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को मंजूरी दे दी. इसके लिए संसद में बजट सत्र में विधेयक लाए जाने की तैयारी है. केंद्र सरकार का कहना है कि 2011 में जब तीनों नगर निगमों का एकीकरण किया गया था, उसका उद्देश्य सफल नहीं हुआ है. तीनों नगर निगम भयानक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. वो नगर निगम कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहे हैं. सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को भी पर्याप्त राहत नहीं मिल पा रही है. साथ ही नागरिकों को पर्याप्त सुविधाएं संसाधनों की कमी के कारण उपलब्ध कराने में दिक्कतें आ रही हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी ने केंद्र के इस कदम का विरोध किया है. उसका कहना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत तय देख यह कदम उठाया गया है. उसका कहना है कि ये एकीकरण तो कभी किया जा सकता था, इसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved