• img-fluid

    दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री ने कहा- पूरी तरह नियंत्रण में है स्थिति

  • September 05, 2020

    नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमने तैयारियों का जायजा लिया है। चिंता की कोई बात नहीं है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

    केजरीवाल ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि शुक्रवार को 2914 केस आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई। शुक्रवार को डेथ रेट देखें तो 0.4 फीसदी है। इसे जून से तुलना करें तो इतने ही 3000 केस में 66 लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में 15 अगस्त से आज तक डेटा देखें तो एक फीसदी मृत्यु दर है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की स्थिति काफी ठीक है।

    उन्होंने कहा कि कुछ लोग अभी भी लापरवाही कर रहे हैं, लेकिन लापरवाही नहीं करनी है। घर से मास्क पहनकर निकलना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। दिल्ली के एक-एक हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की टीम बनाकर ऑडिट की है और सभी सुविधाओं को ठीक किया गया है।

    केजरीवाल ने माना कि लोग संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन जल्दी ठीक हो रहे हैं। दिल्ली में अब तक 87 फीसदी लोग ठीक हो रहे हैं। उन्होंने केस बढ़ने का कारण भी बताया और कहा कि दिल्ली में नंबर क्यों बढ़ रहे हैं, क्योंकि हमने टेस्टिंग बढ़ा दी है। हमने डबल टेस्टिंग करके कोरोना पर हमला किया है। बकौल केजरीवाल, मुझे आंकड़े ठीक नहीं करने हैं, मुझे लोगों की सेहत की चिंता है और इसके लिए ज़्यादा टेस्टिंग करेंगे, ज़्यादा पहचान कर पाएंगे। हम आइसोलेट होकर संक्रमण रोक सकते हैं। टेस्टिंग के लिए बाज़ारों, बस स्टैंड, मोहल्ला क्लीनिक में कैम्प लगा रहे हैं। ये बड़ी पहल है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में 14 हज़ार बेड्स हैं, इसमें से सिर्फ 5 हज़ार बेड्स भरे हैं। इनमें 1600-1700 बाहर के मरीज़ हैं। करीब 3300 मरीज़ ही दिल्ली के हैं। देशभर से दिल्ली के अंदर लोग इलाज करवाने आ रहे हैं, ये खुशी की बात है। हमने व्यवस्था इतनी अच्छी कर दी है और लोग यहां इलाज करवाने आते हैं तो हमारे लिए गर्व की बात है।

    Share:

    छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर की 4 ग्रामीणों की हत्या, 16 ग्रामीणों को लिया कब्जे में

    Sat Sep 5 , 2020
    रायपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर 4 ग्रामीणों की हत्या कर दी। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया। वहीं पता चला है कि नक्सलियों के कब्जे में अभी 16 ग्रामीण और हैं लेकिन आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने दो ग्रामीणों की हत्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved