img-fluid

कालकाजी विधानसभा सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी

January 13, 2025


नई दिल्ली । दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi Chief Minister Atishi) कालकाजी विधानसभा सीट से (From Kalkaji Assembly Seat) कल नामांकन दाखिल करेंगीं (Will file nomination Tomorrow) । इससे पहले आतिशी ने आज कालकाजी मंदिर पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया ।


कालकाजी मंदिर में दर्शन के बाद सीएम आतिशी ने गिरी नगर गुरुद्वारे में मत्था टेका। मंदिर के पुजारी ने कहा, ”हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी काफी समय के बाद यहां आईं। हमें अच्छा लगा कि उन्होंने कालकाजी मंदिर की सुध ली । वह चुनाव के पहले मां के दर्शन करने आई हैं। मां के दरबार में जो कोई भी आता है, उस पर मां अपनी कृपा जरूर बरसाती हैं।”

बता दें कि कालकाजी विधानसभा सीट पर आतिशी का मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से होगा। मुख्यमंत्री आप पार्टी की उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने से पहले यहां पहुंची। कालकाजी मंदिर में मां को नमन किया। इससे पहले आतिशी ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “कल अपना नामांकन भरने जा रही हूं। कालकाजी मंदिर जाऊँगी और कालका माई का आशीर्वाद लूंगी। फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास करूंगी । पिछले 5 साल, कालकाजी के मेरे परिवार से, मुझे बहुत प्यार मिला है। मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीते शुक्रवार से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन गुरुवार को 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया था। इसमें राइट टू रिकॉल पार्टी के 6 प्रत्याशियों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दर्ज किया है। दिल्ली में 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान होने हैं और इसके लिए शुक्रवार यानी 10 जनवरी को चुनाव आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया। नोटिफिकेशन के साथ चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन भी शुरू हो गया है।

Share:

कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलें कोरी अफवाह हैं - मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

Mon Jan 13 , 2025
बेंगलुरु । मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddharamaiah) ने कहा कि कर्नाटक में (In Karnataka) सत्ता परिवर्तन की अटकलें (Speculations about Change of Power) कोरी अफवाह हैं (Are mere Rumours) । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य में सत्ता परिवर्तन की अटकलों को कोरी अफवाह बताते हुए कहा कि उनकी कुर्सी खाली नहीं है। एक कार्यक्रम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved