नई दिल्ली । दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi Chief Minister Atishi) ने छठ महापर्व के समापन पर (On the conclusion of Chhath Festival) सभी को बधाई दी (Congratulated Everyone) । इस महापर्व को मनाने के लिए दिल्ली में भी सरकार ने जगह-जगह छठ घाट बनाए थे और तैयारी की थीं । दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी गुरुवार शाम को छठ मनाने वाले व्रतियों के साथ पूजा की थी ।
आतिशी ने सोशल मीडिया के जरिए कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “सूर्योदय के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर 4 दिन का छठ महापर्व संपन्न हुआ। इस दौरान कालकाजी विधानसभा के विभिन्न घाटों पर भव्यता से आयोजित हो रहे इस महापर्व में शामिल होकर श्रद्धालुओं के बीच जो श्रद्धा और आस्था देखी, वह अविस्मरणीय है। छठी मैया सभी की मनोकामनाएं पूरी कर उनके जीवन को सुख-समृद्धि और खुशियों से भर दें। जय छठी मैया की।”
गौरतलब है कि दिल्ली की सीएम आतिशी ने गुरुवार शाम को बाल मुकुंद खंड, गिरी नगर में पूर्वांचली बंधुओं के साथ छठी मैया की पूजा की थी और सभी के सुख-समृद्धि,अच्छे स्वास्थ्य की कामना की थी। उस समय उन्होंने कहा था, “दिल्ली सरकार ने दिल्ली के हर हिस्से में भव्य घाट बनाए ताकि पूर्वांचली भाई-बहनों को कभी ऐसा ना लगे कि वो अपने घर, अपने गांव से दूर हैं। दिल्ली भी उनका ही घर है।”
आतिशी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता अपने-अपने विधानसभा इलाकों में छठ पूजा में शामिल हुए और लोगों के साथ पूजा-अर्चना की। दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के लिए अलग-अलग जगह पर करीब 1000 से ज्यादा घाट बनाए थे। जिनमें पहुंचकर लोगों ने छठ पर्व को मनाया। दिल्ली सरकार ने यह दावा किया था कि जो कृत्रिम घाट और पूजा स्थल बनाए जा रहे हैं, वह लोगों के घरों से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved