img-fluid

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें और बढ़ीं, अफ्रीकी पेसर भी हुआ बाहर, हैरी ब्रूक पहले ही…

March 15, 2024

नई दिल्ली: आईपीएल में पहले खिताब की तलाश कर रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को दो दिन के भीतर दूसरा झटका लगा है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इस टीम से अब लुंगी एंगिडी भी बाहर हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीकी पेसर ने चोट के कारण आईपीएल 2024 (IPL 2024) से नाम वापस ले लिया है. एक दिन पहले ही इंग्लैंड के हैरी ब्रूक दिल्ली की टीम से हट गए थे. दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलना है.

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) ने मीडिया रिलीज जारी कर बताया है कि लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए नहीं खेल पाएंगे. यह दिल्ली की टीम के लिए बड़ा झटका है. लुंगी ने आईपीएल में 14 मैच में 25 विकेट झटके हैं.


आईपीएल की रिलीज में यह भी बताया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स ने लुंगी एंगिडी की जगह जैक फ्रेजर मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. जैक मैक्गर्क ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर हैं और अपने देश के लिए दो वनडे मैच खेल चुके हैं. दिल्ली ने उन्हें 50 लाख रुपए की रिजर्व प्राइज में अपनी टीम में शामिल किया है.

दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगिडी की तरह इंग्लैंड के हैरी ब्रूक भी आईपीएल 2024 मे नहीं दिखेंगे. हैरी ब्रूक ने दादी के निधन की वजह से आईपीएल 2024 में नहीं खेलने का फैसला लिया है. दिल्ली के लिए राहत की बात बस इतनी है कि उसके नियमित कप्तान ऋषभ पंत टीम में लौट आए हैं. ऋषभ पंत चोट के कारण आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए थे.

Share:

मध्यप्रदेश: ग्वालियर किला, भोजेश्वर महादेव मंदिर सहित 6 स्थल UNESCO की सूची में शामिल

Fri Mar 15 , 2024
नई दिल्ली। यूनेस्को के विश्व हेरिटेज सेंटर ने भारत की अस्थायी सूची में 6 और स्थालों को शामिल किया है. इसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर खुशी जताई है. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं भी दी हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि यूनेस्को के विश्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved