• img-fluid

    दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिटेन क्‍यों नहीं किया? विकेटकीपर ने खुद बताया पर्दे के पीछे का सच

  • November 20, 2024

    नई दिल्‍ली । IPL 2025 Mega Auction से करीब एक महीने पहले हुए रिटेंशन में दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals in retention) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant)को रिलीज (Rishabh Pant)कर दिया था। ऐसे में माना जा रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनकी साझेदारी इसलिए खत्म हो गई, क्योंकि वे शायद ज्यादा पैसों में खुद को रिटेन करने की डिमांड कर रहे थे। इस पर सहमति नहीं बनी तो पंत और फ्रेंचाइजी की राहें अलग हो गईं। ऐसा ही कुछ बयान पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने दिया था कि पैसों के कारण शायद पंत दिल्ली कैपिटल्स में नहीं रुके। हालांकि, पंत ने स्पष्ट कर दिया कि रिटेंशन में पैसों की बात नहीं थी।


    स्टार स्पोर्ट्स पर सुनील गावस्कर ने कहा था कि जब कोई फ्रेंचाइजी किसी खिलाड़ी को रिटेन करती है तो फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच फीस के बारे में काफी चर्चा होती है। उन्होंने कहा, “खिलाड़ी चाहते हैं कि वे नंबर वन रिटेनर बनें और मोटी कमाई करें। ऐसे में मुझे लगता है कि शायद वहां दिल्ली और पंत के बीच कुछ बातों पर सहमति ना बन पाई हो। हालांकि, मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स निश्चित रूप से ऋषभ पंत को वापस चाहेगी, क्योंकि उन्हें एक कप्तान की भी जरूरत है।” गावस्कर के इस बयान पर पंत ने कहा है यह पैसों के बारे में नहीं था।

    ऋषभ पंत ने स्टार स्पोर्ट्स के एक्स अकाउंट पर रिप्लाई देते हुए कहा, “मैं यह निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मेरा रिटेंशन पैसे के बारे में नहीं था।” पंत के इस कमेंट से जाहिर है कि वे अब दिल्ली कैपिटल्स जाना ही नहीं चाहते और फ्रेंचाइजी और उनके बीच पैसों की वजह से दूरियां नहीं आईं, बल्कि कुछ और कारण हैं। शायद ये भी हो सकता है कि दिल्ली कैपिटल्स के दो अलग-अलग मालिक हैं। दो-दो साल वे टीम चलाते हैं और इस बार शायद दोनों को-ओनर इसलिए तैयार नहीं हुए हों कि पंत उनकी सोच में फिट बैठते हैं। हालांकि, अभी भी दिल्ली कैपिटल्स के पास आरटीएम के जरिए पंत को वापस खरीदने का मौका है। अब देखना ये है कि क्या वे इसका इस्तेमाल करेंगे या नहीं।

    Share:

    बड़े भाई क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे हार्दिक पांड्या, टीम में मिली जगह

    Wed Nov 20 , 2024
    नई दिल्‍ली । टीम इंडिया (Team India)के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (all-rounder hardik pandya)को भी घरेलू क्रिकेट (Domestic cricket)खेलनी होगी। मुंबई इंडियंस (mumbai indians)के कप्तान हार्दिक पांड्या (Captain Hardik Pandya)को अपने भाई क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलना होगा। ये भारत का डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट है। दोनों भाई साथ में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved