• img-fluid

    दिल्ली : तेज आवाज करती हुई जा रही थी बुलेट, SHO ने रोका तो बाप-बेटे ने की मारपीट, अस्पताल में भर्ती

  • October 28, 2024

    नई दिल्‍ली । दक्षिण पूर्वी दिल्ली (South East Delhi) के बटला हाउस इलाके में गश्त पर निकले जामिया नगर थाने (Jamia Nagar Police Station) के SHO को एक बाइक सवार पिता और पुत्र (father and son) ने पीट दिया. गश्त के दौरान एसएचओ ने एक बुलेट (Bullet) को रोकने और उसकी जांच के लिए कहा जो तेज आवाज करते हुए जा रही थी. बाइक में तेज आवाज वाला साइलेंसर लगाया गया था.

    रात करीब 8:45 बजे SHO नरपाल सिंह गश्ती दल के साथ जामिया नगर के बटला हाउस पहुंचे. यहां उनका ध्यान एक बाइक की तरफ गया जो कब्रिस्तान चौक से जाकिर नगर बाजार की ओर जा रही थी और काफी तेज आवाज कर रही थी. उन्होंने स्टाफ को जांच के लिए मोटरसाइकिल को रोकने का निर्देश दिया.


    साइलेंसर लगाकर बढ़ाई बाइक की आवाज
    जांच में पता चला कि साइलेंसर अवैध रूप से बाइक में लगाया गया था जिससे उसकी आवाज स्वीकार्य सीमा से अधिक बढ़ गई थी जिससे मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन हुआ. इसके बाद एसएचओ ने बाइक सवार 24 वर्षीय आसिफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया.

    ‘यहीं समझौता कर लो नहीं तो ठीक नहीं होगा’
    इसी दौरान आसिफ ने अपने पिता को फोन कर मौके पर बुला लिया. पिता और पुत्र ने जबरदस्ती पुलिसकर्मियों से बुलेट छीनने का प्रयास किया और कहा, ‘यहीं पर समझौता कर लो और इसे जाने दो, नहीं तो ठीक नहीं होगा.’ जब थानेदार ने ऐसा करने से मना किया तो वे उनसे हाथापाई करने लगे.

    पिता ने पकड़ा, बेटे ने मारा मुक्का
    एसएचओ ने पिता और पुत्र को रोकने की कोशिश की तो आसिफ के पिता रियाजुद्दीन ने एसएचओ को पकड़ लिया और आसिफ ने उनकी आंख के पास मुक्का मार दिया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. जामिया नगर थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

    Share:

    महाराष्ट्र चुनाव : शिंदे गुट ने जारी की 20 प्रत्याशियों की दूसरी सूची, आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे मिलिंद देवड़ा

    Mon Oct 28 , 2024
    मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के लिए एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिव सेना (Shiv Sena) ने 20 और उम्मीदवारों (Candidates) के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में संजय निरुपम को दिंडोशी और मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) को वर्ली से टिकट दिया गया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved