नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) में एक 17 साल के लड़के ने हीरे (Diamonds) के दो हार और चार बालियों के सेट पर हाथ साफ कर दिया। करोलबाग (Karol Bagh) में हुए इस घटना में लड़के ने चोरी (Theft) करने के लिए हैरान करने वाला तरकीब अपनाया। 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद पुलिस उस शातिर लड़के तक पहुंच गई।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि करोल बाग इलाके से 16.44 लाख रुपये मूल्य के हीरे के गहने चोरी करने के आरोप में एक 17 साल के लड़के को गिरफ्तार किया गया है। करोल बाग में दिनदहाड़े हुई चोरी में हीरे के दो हार सेट और हीरे की चार बाली सेट चुराए गए थे।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि चोरी 11 दिसंबर को हुई थी। एक कर्मचारी हीरे के गहने भरे बैग को एक दुकान से दूसरी दुकान तक ले जा रहा था। शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह बैग लेकर जा रहा था तो रास्ते में स्कूटर पर सवार एक लड़के सहित अन्य लोगों के एक समूह ने जानबूझकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण उसका ध्यान भटक गया और भ्रम की स्थिति के बीच 16.44 लाख रुपये के दो हीरे के हार सेट और हीरे के ही कान के बालियों के चार सेट चोरी हो गए।
अधिकारी ने कहा कि कर्मचारी की शिकायत के बाद करोल बाग थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि टीम ने करोल बाग से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक के सड़क पर लगे 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया। अधिकारी ने कहा कि आरोपी 17 साल के लड़के को 20 दिसंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान लड़के ने चोरी करने की बात कबूल कर ली। उसके कब्जे से चोरी के गए बरामद कर लिए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved