नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक और नेता को अपने पाले में कर लिया है। पटेल नगर से 2020 विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) के प्रत्याशी रहे प्रवेश रतन (Pravesh Ratan) बुधवार को ‘आप’ में शामिल हो गए। जाटव बिरादरी से आने वाले प्रवेश रतन को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सदस्यता दिलाई। प्रवेश रतन ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के कामकाज से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने भाजपा पर खुद को दरकिनार किए जाने का भी आरोप लगाया।
पटेल नगर से पिछले चुनाव में झाड़ू निशान पर राज कुमार आनंद ने जीत हासिल की थी। आनंद को दिल्ली सरकार में मंत्री भी बनाया गया। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले वह बागी हो गए। दलितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया और बसपा में शामलि हो गए। बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा। लेकिन बाद में बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।
राज कुमार आनंद के इस्तीफे के बाद से ही ‘आप’ को यहां अपने लिए एक चेहरे की तलाश थी। प्रवेश रतन के रूप में ‘आप’ की वह खोज पूरी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, प्रवेश रतन का टिकट तय हो चुका है। दूसरी तरफ भाजपा से राज कुमार आनंद को टिकट मिलना तय माना जा रहा है। संभव है कि एक बार फिर यहां राज कुमार आनंद और प्रवेश रतन के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिलेगा, लेकिन उनके चुनाव चिह्न स्वैप हो चुके होंगे।
पिछले विधानसभा चुनाव में प्रवेश रतन को राज कुमार आनंद ने करीब 31 हजार वोटों से मात दी थी। 2015 में भी आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved