नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) के घर शनिवार को पंजाब पुलिस पहुंची. नवीन कुमार ने दिल्ली में केजरीवाल सरकार पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसे फर्जी बताते हुए पंजाब में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी. पंजाब पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया और 9 अप्रैल को नवीन कुमार के घर पहुंची.
नवीन कुमार ने खुद ट्वीट पर घर पर पंजाब पुलिस के पहुंचने की जानकारी दी. नवीन कुमार ने ट्वीट किया, ‘केजरीवाल ने पंजाब पुलिस को प्राइवेट कार से मेरे घर भेजा है मुझे गिरफ्तार करने के लिए. लेकिन मैं अरविंद केजरीवाल को आज फिर बताना चाहता हूं कि मैं उससे डरने वाला नहीं हूं. जनता को उसका सच बताकर ही रहूंगा.’
केजरीवाल ने पंजाब पुलिस को प्राइवेट कार PB 02 DQ 1204 मेरे घर भेजा है मुझे गिरफ्तार करने।
लेकिन मैं @ArvindKejriwal को आज फिर बताना चाहता हूँ कि मैं उससे डरने वाला नहीं हूँ। जनता को उसका सच बताकर ही रहूंगा। pic.twitter.com/YCxsml4utU
— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) April 9, 2022
जिंदल ने लगाया परिजनों को धमकाने का आरोप
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब पुलिस उनकी गैरमौजूदगी में घर में आई उनके परिजनों को डराया धमकाया और गिरफ्तार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनने के बाद केजरीवाल और पंजाब सरकार पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं और भाजपा नेताओं के खिलाफ पंजाब में FIR दर्ज कर उन्हें डराया जा रहा है.
केजरीवाल सरकार के विरोध में किया था ट्वीट
दरअसल, कुछ दिनों पहले नवीन कुमार जिंदल ने डीटीसी बस में आग लगने का एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए नवीन कुमार ने कैप्शन में लिखा था, ‘दिल्ली सरकार का भ्रष्टाचार अपने चरम पर है डीटीसी बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई. मेंटेनेंस का पैसा मंत्री अपने घरों में भर लेते हैं.’
पहले भी हो चुकी है बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई
बीजेपी प्रवक्ता के घर पर पंजाब पुलिस के पहुंचने के बाद राजनीति तेज हो गई है. इससे पहले पंजाब में बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ भी एक केस दर्ज किया गया था. उस मामले में कार्रवाई के लिए भी पंजाब पुलिस दिल्ली आई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved