नई दिल्ली। भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत (BJP MP Kamaljeet Sehrawat) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) की विफलताओं और झूठे वादों के खिलाफ चार्जशीट जारी किया। उन्होंने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा (West Delhi Lok Sabha) की 10 विधानसभा क्षेत्रों (10 Assembly Constituencies) में किए गए वादों की पोल खोली। सहरावत ने कहा कि दिल्ली सरकार पिछले 10 वर्ष में कोई राशन कार्ड नहीं बना पाई है। पश्चिमी दिल्ली लोकसभा में 156,800 राशन कार्ड बनाने थे लेकिन 2015 तक 68000 राशन कार्ड ही बनाए गए। तीन लाख से अधिक बुजुर्गों का पेंशन 2015 से अभी तक नहीं दिया गया।
भाजपा सांसद ने कहा कि इतना ही नहीं तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली भर में 11000 बसें, 500 स्कूल और 20 यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही थी, लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया। केंद्र सरकार ने 940 ई-बसे दी, जो परिवहन व्यवस्था में अपना योगदान रही है। मेट्रो विस्तार भी केजरीवाल सरकार ने अटका कर रखा। दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही गई थी लेकिन दिल्ली में कितने सीसीटीवी कैमरे हैं, इसका दिल्ली के लोग चुनाव में हिसाब करेंगे। गेस्ट टीचर्स हो, निगम कर्मचारी, सिविल डिफेंस तक की नौकरी को पक्का नहीं किया गया।
दिल्ली के लिए 2024 झूठे दिलासे से भरा रहा : विजेंद्र गुप्ता
भाजपा ने दिल्ली सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप मढ़ा है। पार्टी ने कहा है 2024 का साल दिल्ली की जनता के लिए झूठे दिलासे भरा रहा। लोगों को सरकार से नई-नई योजनाओं और सुख सुविधाओं की उम्मीद थी, लेकिन पूरा साल यूं हीं बीत गया और दिल्ली वाले उम्मीदों की चादर ओढ़े चुपचाप आम आदमी पार्टी की राजनीतिक दिलासा देखते रहे। आलम यह रहा कि उपराज्यपाल के आदेश के बावजूद सरकार ने एक भी मार्शल को नियुक्ति पत्र नहीं दिया। इस साल मानसून की बारिश दिल्ली वालों के लिए एक आपदा के साथ आई।
केजरीवाल का वादा महज सियासी छलावा : बांसुरी
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ चुनावी जुमलों के ही नहीं, बल्कि छलावों के साथ जनता के बीच जा रहे हैं। एक तरफ ग्रंथियों-पुजारियों के लिए वादे कर रहे हैं, जबकि इमामों को 17 माह से से वेतन नहीं मिला है। जब इमाम उनके घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे तो उनकी समस्या का निदान नहीं किया बल्कि अपनी सुरक्षा में लगी पंजाब पुलिस की लाठी उनके आगे कर दिया। स्वराज ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले केजरीवाल ऑनरेरियम कहकर इमामों को टालते रहे हैं। अगर पुजारियों और ग्रंथियों की इतनी ही चिंता उन्हें है तो मुख्यमंत्री आतिशी को सीधा कैबिनेट नोट जारी कर इसे लागू कर देना चाहिए। अभी तो दिल्ली में आदर्श चुनाव संहिता भी जारी नहीं की गई है।
श्रीराम मंदिर का विरोध करते रहे हैं केजरीवाल : भाजपा
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मंगलवार को कहा कि केजरीवाल मौकापरस्त नेता है। चुनाव को देखते हुए पुजारी-ग्रंथी सम्मान राशि योजना की घोषणा तो कर दी, लेकिन वे भूल गए की पुजारी हमेशा से भाजपा से जुड़े रहे हैं। वे भलीभांति जानते हैं कि केजरीवाल हमेशा से अयोध्या के श्रीराम मंदिर का विरोध करते रहे हैं। केजरीवाल ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से पुजारी सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन वहां के महंत पंडित सुरेश शर्मा ने इसे अस्वीकार कर दिया। उनका बयान मंगलवार को कई समाचार पत्रों में छपा। इस कारण केजरीवाल अपना बचाव करने लिए अचानक मरघट वाले हनुमान मंदिर के पुजारी के घर जा पहुंचे जिन्होंने धार्मिक मान्यता अनुसार जलपान भेंट किया। भाजपा के किसी कार्यकर्ता ने कनाट प्लेस मंदिर पर न कोई विरोध किया और न किसी को आने से रोकने का कोई प्लान बनाया।
भाजपा ने केजरीवाल को चुनावी हिंदू करार दिया
प्रदेश भाजपा ने केजरीवाल को चुनावी हिंदू करार दिया है। पार्टी ने कहा कि दिल्ली वालों ने उन्हें सत्ता से विदा करने का निश्चय कर लिया है। भाजपा ने अपने सोशल मीडिया का सहारा लेकर एक वीडियो पोस्टर जारी किया जिसमें यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि केजरीवाल का हर दिखता चेहरा पहले दिखने वाले चेहरे से ज्यादा झूठा और अवसरवादी है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल चुनावी हिंदू बनने की और हिंदू धर्म का महिमामंडित करने की झूठी कोशिश कर रहे हैं। भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर ही जिसने सवाल उठाया हो वह कभी हिंदूवादी नहीं हो सकता है। केजरीवाल ने कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर जाने की घोषणा की पर वहां पुजारी विरोध की सूचना पाकर गुपचुप तरीके से मरघट वाले मंदिर पहुंच गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved