नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi)विधानसभा चुनाव (assembly elections)के मद्देनजर जहां आम आदमी पार्टी सुप्रीमो(Aam Aadmi Party Supremo) हर वर्ग को साधने के लिए नई-नई योजनाओं का ऐलान(Announcement of new schemes) कर रहे हैं। हीं विपक्षी पार्टियां उनपर हमला कर रही हैं। अब नए साल के मौके पर दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है जिसमें उनसे ‘झूठ बोलना बंद करने’ और सरकार में भ्रष्टाचार को दूर करने को कहा है। इस पत्र को पोस्ट करने के लिए सचदेवा बकायदा डाक घर गए। पत्र में उन्होंने केजरीवाल से पांच कसम खाने का अनुरोध किया है।
सचदेवा ने कहा, ‘यह 2025 का पहला दिन है, हम इस दिन कुछ संकल्प लेते हैं। मैंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है। मैंने उनसे अनुरोध किया है कि वे झूठ बोलना बंद करें, भ्रष्टाचार बंद करें, अपने बच्चों के नाम पर गलत वादे न करें, महिलाओं, बुजुर्गों से गलत वादे न करें, यमुना सफाई के झूठे आश्वासन के लिए माफी मांगें। दिल्ली में शराब को बढ़ावा देने के लिए जनता से माफी मांगे।’
भाजपा लगातार केजरीवाल के 10 साल के शासन आलोचना कर रही है। पार्टी ने उनपर वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया है। खासकर महिला कल्याण योजनाओं और पर्यावरण, यमुना नदी की सफाई से संबंधित मामलों पर। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सचदेवा सहित भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि महिला सम्मान और संजीवनी जैसी आप की योजनाओं में आवश्यक वित्तीय सहायता और क्रियान्वयन का अभाव है। पलटवार करते हुए, केजरीवाल ने योजनाओं का बचाव करते हुए दावा किया है कि भाजपा ने इनके क्रियान्वयन में बाधा डाली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved