• img-fluid

    दिल्ली : 5600 करोड़ की कोकीन मामले में बड़ा खुलासा, ड्रग सिंडिकेट का मास्टर माइंड रह चुका है कांग्रेस आईटी सेल का चेयरमैन

  • October 03, 2024

    नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) से बरामद की गई 5600 करोड़ की कोकीन (5600 crore cocaine) के मामले में बड़ा खुलासा (Big revelation) हुआ है. इस ड्रग सिंडिकेट (drug syndicate) का मास्टरमाइंड (mastermind) और मुख्य आरोपी तुषार गोयल 2022 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की RTI सेल का चेयरमैन रह चुका है.


    स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक 560 किलोग्राम कोकीन की खेप के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने 40 किलोग्राम मेरियाना भी जब्त किया है. जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस मेरियाना को फुकेट से फ्लाइट के जरिये दिल्ली लाया गया था. प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, तीन महीने पहले केंद्रीय एजेंसियों के जरिए उनके पास जानकारी आई थी कि एक बड़ा मॉड्यूल ड्रग्स की तस्करी कर रहा है, जो पूरे देश में फैला हुआ है.

    आरोपी ने डिक्की गोयल नाम से सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाया हुआ है. तुषार गोयल के कई कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो भी सामने आए हैं. यह खुलासा दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की पूछताछ में हुआ है. खुद तुषार गोयल ने स्पेशल सेल की पूछताछ में इसका खुलासा किया है कि वह 2022 में कांग्रेस दिल्ली का RTI सेल प्रमुख था.

    बता दें कि 5600 करोड़ की कोकीन बरामदगी केस के तार दुबई से भी जुड़े हैं. इस मामले में दुबई के एक बड़े कारोबारी का नाम भी सामने आया है, जो कोकीन का बड़ा सप्लायर है. एजेंसियों को यह बात अच्छी तरह से पता है कि ड्रग्स की खरीद फरोख्त के लिए दुबई D कंपनी का एक सेफ जोन है.

    स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक 560 किलोग्राम कोकीन की खेप के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने 40 किलोग्राम मेरियाना भी जब्त किया है. जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस मेरियाना को फुकेट से फ्लाइट के जरिये दिल्ली लाया गया था. प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, तीन महीने पहले केंद्रीय एजेंसियों के जरिए उनके पास जानकारी आई थी कि एक बड़ा मॉड्यूल ड्रग्स की तस्करी कर रहा है, जो पूरे देश में फैला हुआ है.

    Share:

    बिहार : वायुसेना के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, पक्षियों के झुंड टकराने से फटा फ्यूल पाइप

    Thu Oct 3 , 2024
    मुजफ्फरपुर । बिहार (Bihar) में बाढ़ पीड़ितों (Flood victims) के लिए राहत सामग्री का वितरण कर रहे वायुसेना के हेलीकॉप्टर (Air Force Helicopters) को बुधवार को मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के औराई प्रखंड के मधुबन बेसी गांव में पानी में इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी। हादसे के तत्काल बाद ग्रामीण नावों से मौके पर पहुंच गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved