img-fluid

Delhi विधानसभा का बजट सत्र आज से, CM रेखा गुप्ता कल पेश करेंगी बजट

  • March 24, 2025

    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) का बजट सत्र (Budget session) आज से शुरू हो रहा है. कल यानी मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Chief Minister Rekha Gupta) दिल्ली का बजट पेश करेंगी, जिनके पास वित्त विभाग भी है. 24 मार्च से शुरू होने वाला यह बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा।

    बजट पर आम चर्चा 26 मार्च को होगी, जिसमें विधायक वित्तीय आवंटन और नीतिगत पहलों का विश्लेषण करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को बताया कि प्रस्तावित बजट पर 27 मार्च को विधानसभा में विचार-विमर्श होगा और मतदान होगा।


    आज जल संकट पर होगी बहस
    सोमवार की कार्यसूची के अनुसार, सदन में ‘दिल्ली में पानी की कमी, जलभराव, सीवरेज की रुकावट और नालियों की सफाई’ पर बहस होगी. इस सत्र में दिल्ली परिवहन निगम (DTC) से संबंधित नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट को पेश किया जाएगा।

    25 मार्च को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बजट पेश करेंगी. इस दिन को छोड़कर बाकी सभी दिनों में प्रश्नकाल का आयोजन किया जाएगा. सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही हर दिन सुबह 11 बजे से शुरू होगी. बजट सत्र के दौरान दिल्ली सरकार की नीतियों और योजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है।

    विपक्ष भी विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. यह बजट दिल्ली की जनता के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं ला सकता है, खासकर यातायात, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में नए प्रावधानों की उम्मीद की जा रही है।

    सीएम ने बताया ‘विकसित दिल्ली बजट’
    सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली के बजट की रूपरेखा बताई है. उन्होंने इस बजट को ‘विकसित दिल्ली बजट’ करार दिया और बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार, प्रदूषण और जलभराव की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

    Share:

    चारधाम यात्रा में घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा, हरिद्वार-ऋषिकेश, जौलीग्रांट से भी हेली सर्विस शुरु

    Mon Mar 24 , 2025
    नई दिल्ली । उत्तराखंड चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra)के लिए जौलीग्रांट, हरिद्वार और ऋषिकेश से भी हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Service)शुरू करने की तैयारी है। ऐसे से में यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, आदि दूसरे राज्यों से आने वाली भक्तों का काफी समय बचेगा। इसके अलावा, भक्तजन आसानी से धामों में दर्शन भी कर सकेंगे। उत्तराखंड नागरिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved