img-fluid

Delhi Assembly Elections: केजरीवाल-राघव चड्ढा ने चुनाव अधिकारी को धमकाया; BJP का बड़ा आरोप

January 07, 2025

नई दिल्‍ली । दिल्ली(Delhi) में आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections)से पहले आरोप-प्रत्यारोप (Counter charges)का दौर जारी है। इसी बीच दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा(Delhi BJP President Virendra Sachdeva) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेताओं राघव चड्ढा और संजय सिंह पर चुनाव अधिकारी को धमकाने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उनका यह बयान तब सामने आया है जब नई दिल्ली जिला चुनाव अधिकारी ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से नाम हटाने से संबंधित आप नेताओं के आरोपों के मामले पर दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा।

आतिशी ने अपने ऑफिस बुलाया

सचदेवा ने आगे आरोप लगाया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और राघव चड्ढा लोकतंत्र की हत्या की साजिश में शामिल हैं। एएनआई से बात करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘दिल्ली की सीएम आतिशी, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, राघव चड्ढा लोकतंत्र की हत्या की साजिश में शामिल हैं। राघव चड्ढा और संजय सिंह ने चुनाव अधिकारी को धमकाया। दिल्ली की सीएम आतिशी ने खुद उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया लेकिन अधिकारी को तब नहीं बुलाया जा सकता जब वह चुनाव संबंधी काम देख रहे हों। चुनाव अधिकारी को धमकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।’


ईमानदारी से काम कर रहे चुनाव अधिकारी

इस मामले पर भाजपा नेता और मालवीय नगर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ काम कर रहे हैं। उपाध्याय ने एएनआई से कहा, ‘सभी अधिकारी पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ काम कर रहे हैं। जब काम निष्पक्षता से किया जा रहा है और उसके बीच में अगर आप (AAP) जानकारी मांगते हैं और सभी राजनीतिक दल ऐसा करते हैं, तो इससे काम प्रभावित होगा।’

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिखा पत्र

नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि आप के प्रतिनिधि बार-बार उनके कार्यालय आ रहे हैं और आपत्तिकर्ताओं से व्यक्तिगत विवरण मांग रहे हैं, जो भारत के चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के विरुद्ध है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने में ‘बड़े पैमाने पर’ धोखाधड़ी हो रही है। एक्स पोस्ट में केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए मुख्यमंत्री आतिशी के पत्र का हवाला दिया

Share:

पाकिस्तानी रेप गैंग्स मुद्दे पर एलन मस्क और ब्रिटिश सरकार में टकराव, जाने टेस्ला CEO के आरोपों पर PM स्टार्मर ने क्‍या कहा ?

Tue Jan 7 , 2025
नई दिल्‍ली । ब्रिटेन (Britain) में पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग (Pakistani Grooming Gangs) और बाल यौन शोषण के मुद्दे (Child sexual abuse issues) पर टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) की आलोचना करने के बाद सोमवार (6 जनवरी) को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (Prime Minister Keir Starmer) ने मामले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved