नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) जनसभा के मंच पर भाजपा प्रत्याशियों(BJP Candidates) से एक-एक करके परिचय कर रहे थे। इस दौरान पटपड़गंज विधानसभा(Patparganj Assembly Constituency) क्षेत्र के प्रत्याशी रविंद्र नेगी(Candidate Ravindra Negi) पहुंचे तो उन्होंने प्रधानमंत्री के पैर छू लिए। इस पर प्रधानमंत्री ने पलटकर तीन बार उनके पैर छुए।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ। बता दें कि रविंद्र नेगी मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं और विनोद नगर वार्ड-198 से निगम पार्षद हैं। विनोद नगर वार्ड पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में ही है। नेगी की गिनती भाजपा के युवा और तेज तर्रार नेताओं में होती है।
पटपड़पगंज सीट से चुनाव लड़कर उन्होंने मनीष सिसोदिया को कड़ी चुनौती दी थी। इस बार आम आदमी पार्टी ने उनके सामने शिक्षाविद् अवध ओझा को उतारा है। नेगी के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी को अक्सर देखा गया है कि जब कोई बुजुर्ग महिला या पुरुष उनके पैर छूता है तो वह भी उनके पैर छू लेते हैं, लेकिन यह संभवत: पहली बार मोदी को किसी भाजपा उम्मीदवार के पैर छूते हुए देखा गया। लोग इस वीडियो को लाइक और फॉरवर्ड भी कर रहे हैं।
सिसोदिया से हार के बाद भी लगातार पांच सालों तक जमीन पर सक्रिय रहे नेगी को इस बार भी मजबूत दावेदार माना जा रहा है। पटपड़गंज सीट पर बड़ी संख्या में उत्तराखंड के वोटर्स होने की वजह से सामाजिक समीकरण का भी उन्हें फायदा मिल सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved