नई दिल्ली । कुछ महीने पहले ही एक साथ गठबंधन(Alliance) में लड़ी कांग्रेस और ‘आप’ (Congress and AAP)का दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election)में मुकाबला(competition) हो रहा है। अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं, जिसको लेकर इंडिया गठबंधन के भविष्य पर भी सवाल उठने लगे हैं। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने ऐसे ही एक सवाल के जवाब में जुटीला जवाब देते हुए कहा कि उनका भविष्य उनकी बीवी के साथ है, राहुल गांधी के साथ नहीं।
एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में केजरीवाल ने राहुल गांधी के साथ टकराव और इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर टिप्पणी की। एक सवाल के जवाब में मुस्कुराते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘आप पूछ रही हैं कि राहुल गांधी से मेरा भविष्य क्या है, मेरा भविष्य मेरी बीवी के साथ है यार। मैंने राहुल गांधी के साथ शादी नहीं की है कि उनके साथ मेरा भविष्य ढूंढ रही हैं। मेरा उनके साथ कोई भविष्य नहीं है। मेरा भविष्य दिल्ली के लोगों के साथ है, मेरा भविष्य देश के 140 करोड़ लोगों के साथ है।’
दिल्ली कांग्रेस तो हमलावर रही है क्या राहुल गांधी इस तरह से उन पर प्रहार करेंगे इसकी उम्मीद थी? इस सवाल के जवाब में दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, ‘उसने पूछिए उनकी क्या मजबूरियां हैं। राहुल गांधी की कुछ तो मजबूरियां रही होंगी कि दिल्ली चुनाव में जिस तरह भाजपा की भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं।’ इंडिया गठबंधन से जुड़े सवाल पर केजरीवाल ने कहा, ‘इंडिया का भविष्य है, गठबंधन बनते रहते हैं टूटते रहते हैं। गठबंधन का भविष्य मत पूछिए। इंडिया महत्वपूर्ण हैं, इंडिया के लोग महत्वपूर्ण हैं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved