नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हारे, BJP के प्रवेश वर्मा ने 3186 वोटों से दी मात. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में नई दिल्ली सीट पर कांटे की टक्कर चल रही है. कभी इस सीट से अरविंद केजरीवाल आगे तो कभी पीछे चल रहे हैं. रुझानों और चुनाव आयोग के आंकड़ों में बीजेपी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. ये देखना दिलचस्प होगा कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी लगातार सत्ता में वापसी करेगी या फिर बीजेपी 27 साल बाद राजधानी में सरकार बनाएगी. पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई कांग्रेस को भी इस चुनाव से काफी उम्मीदें हैं.
जंगपुरा सीट पर आप के मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने यहां से जीत दर्ज की है. इस सीट पर सिसोदिया और मारवाह के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. लेकिन आखिरी राउंड की गिनती के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पिछले विधानसभा चुनाव यानी कि 2020 में सिसोदिया ने पटपड़गंज से चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार वह सीट बदलकर भी जीत दर्ज नहीं कर पाए.
– 12: 45 PM: दिल्ली चुनाव परिणाम पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हम एनालिसिस करेंगे और पता लगाएंगे कि चूक कहां रह गई.
– 12: 40 PM: जंगपुरा सीट पर नतीजों के बाद मनीष सिसोदिया का बयान आया है. उन्होंने कहा कि हम 600 वोटों से पीछे रह गए.
– 12: 30 PM: जंगपुरा से आप के मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने हरा दिया है.
– 12: 00 PM: जंगपुरा की जंग रोचक हो गई है. इस वक्त सिसोदिया 240 वोटों से पीछे हो गए हैं.
– 11: 25 AM: पीएम मोदी शाम 7 बजे केंद्रीय बीजेपी दफ़्तर जाएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved