मुंबई । पंजाब किंग्स(Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीमें सोमवार को यहां आईपीएल मुकाबले में आमने-सामने होंगी। प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है। दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को नौ विकेट से मात दी थी। ऐसे में अब पंजाब की टीम अपनी इस हार का बदला लेने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी।
पंजाब की टीम 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर चल रही है, जबकि कैपिटल्स भी इतने ही अंकों के साथ बेहतर नेट रन रेट के कारण पांचवें स्थान पर है। कैपिटल्स ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया था। पंजाब की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को हराने में सफल रही थी।
दोनों ही टीमों ने 12 मैच खेलकर छह मुकाबलों में जीत हासिल की है और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। दिल्ली का नेट रनरेट +0.210 है, तो वहीं पंजाब का नेट रनरेट +0.023 है। जो टीम आज का मुकाबला बड़े अंतर से जीतेगी, उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी।
देखना है कि क्या वह इतने फिट हैं कि सोमवार को मैच में उतर पाएंगे। टीम का प्रदर्शन कप्तान ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा। राजस्थान के खिलाफ वह ज्यादा देर नहीं टिक पाए। अभी तक इस सत्र में उन्होंने वह मैच जिताऊ पारी नहीं खेली है जिसके लिए वह मशहूर हैं।
रोवमन पॉवेल बड़े शॉट लगाने में माहिर है और दूसरे छोर से सहयोग मिलने पर वह एक बार फिर अहम भूमिका निभा सकते हैं। गेंदबाजी आक्रमण में कैगिसो रबादा हैं जिन्होंने इस सत्र में तेज गेंदबाजों में सर्वाधिक विकेट लिए हैं। इसके अलावा चेतन सकारिया और एनरिच नोर्त्जे हैं, हालांकि शार्दुल ठाकुर खर्चीले साबित हो रहे हैं।
धवन-बेयरस्टो दिला सकते हैं मजबूत शुरुआत
पंजाब के पास शिखर धवन के साथ जॉनी बेयरस्टो हैं जो शीर्ष क्रम पर आने के बाद अपनी लय में आ गए हैं। इसके अलावा भानुका राजपक्षे हैं। लियाम लिविंगस्टोन तो लगातार अच्छा कर रहे हैं। लियाम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ भी अच्छी पारी खेली थी।
धवन 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं और अहम मैच में वह अहम पारी खेल सकते हैं। कप्तान मयंक फॉर्म में नहीं है लेकिन सोमवार को उन पर बेहतर करने का दबाव होगा। गेंदबाजी में अर्शदीप काफी किफायती हैं। राहुल चाहर को रनों पर अंकुश रखना होगा।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11:
डेविड वॉर्नर, केएस भरत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्ट्जे, चेतन सकारिया।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11:
शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved