img-fluid

Delhi : एम्स में साइबर अटैक के बाद प्रशासन अलर्ट, निगरानी करेगी फैकल्टी

January 01, 2023

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) (All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)) दिल्ली (Delhi) में हुए साइबर अटैक (cyber attack) के बाद प्रशासन अलर्ट मोड (Administration Alert Mode) पर है। प्रशासन सभी प्रकार की खरीद व भंडार को सुरक्षित बनाने के लिए फैकल्टी पूल का विस्तार कर रहा है, जिससे जिम्मेदारी तय हो, साथ ही निगरानी भी की जा सके। इसे लेकर एम्स निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने आदेश जारी किया है।

आदेश में कहा गया है कि फैकल्टी को डीओ स्टोर, सेंट्रल प्रोक्योरमेंट यूनिट, कंप्यूटर फैसिलिटी स्टोर, हॉस्टल स्टोर सहित अन्य की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

एम्स निदेशक द्वारा जारी आदेश के तहत पारदर्शिता को बढ़ाने, खरीद और भंडार के कामकाज में फैकल्टी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि विभाग में कम से कम एक संकाय को डिपार्टमेंट स्टोर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जाए और विभाग के एक अन्य संकाय को विभागीय खरीद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जाए।


सेंटर में भी होगी जिम्मेदारी
एम्स के सेंटर में भी उप-भंडार की अतिरिक्त जिम्मेदारी संबंधित सेंटर के एक संकाय को देंगे और प्रत्येक उप-भंडार की खरीद की जिम्मेदारी संबंधित सेंटर से दूसरे संकाय को देंगे। चिकित्सा अधीक्षक मुख्य अस्पताल स्टोर में प्रत्येक सब-स्टोर की अतिरिक्त जिम्मेदारी एक फैकल्टी को और प्रत्येक सब-स्टोर के लिए खरीद की जिम्मेदारी दूसरे फैकल्टी को सौंपेंगे। अलग फैकल्टी को डीओ स्टोर, सेंट्रल प्रोक्योरमेंट यूनिट, कंप्यूटर फैसिलिटी स्टोर, हॉस्टल स्टोर आदि की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

निदेशक रोज करेंगे ओपन मीटिंग
एम्स में काम कर रहे डॉक्टर, कर्मचारी व पढ़ रहे छात्र व अन्य रोज सुबह आठ से नौ बजे के बीच अपनी समस्या निदेशक के साथ साझा कर सकते हैं। एम्स निदेशक ने आदेश जारी कर ओपन मीटिंग करने का फैसला किया है जिसमें कोई भी समय लेकर अपनी बात रख सकता है। आदेश में कहा गया है कि सुबह 8 से 9 बजे तक किसी भी तरह की समस्या या अन्य विषयों के हल के लिए बैठक होगी। इस दौरान एम्स के छात्र और कर्मचारी सीधे मिल सकते हैं।

आदेश के तहत रविवार को एम्स में पढ़ रहे स्नातक और पीएचडी के छात्र, सोमवार को फैकल्टी के सदस्य, मंगलवार को नर्सिंग स्टाफ, बुधवार को एक्स के स्वास्थ्य कर्मचारी, बृहस्पतिवार को आउटसोर्स स्टाफ, शुक्रवार को अन्य सभी कर्मचारी और शनिवार को स्नातकोत्तर छात्र और सीनियर रेजिडेंट सीधे आकर मुलाकात कर सकते हैं।

Share:

नए साल में कितने दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

Sun Jan 1 , 2023
नई दिल्ली। नए साल का आगाज (New Year 2023) रविवार से हो जाएगा. यानी 2023 की शुरुआत छुट्टी के साथ होने वाली है. इसलिए पहली तारीख को बैंक (Bank Holidays 2023) बंद रहेंगे। अब नए साल की शुरुआत (new year start) हो रही है, तो बैंक की छुट्टियों की नई लिस्ट भी हम आपको बता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved