• img-fluid

    दिल्ली एसिड अटैकः आगरा की कंपनी ने online बेचा था तेजाब, फ्लिपकार्ट ने किया खुलासा

  • December 20, 2022

    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) के मोहन गार्डन इलाके में स्कूली छात्रा पर तेजाब से हमला (acid attack on schoolgirl) किए जाने के मामले में नया खुलासा (new revelation) हुआ है। आगरा (Agra) की एक कंपनी (company ) ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरिए आरोपी सचिन को ऑनलाइन तेजाब मुहैया (acid provided online) कराया था। इस कंपनी ने 600 रुपये में 100 एमएल तेजाब बेचा था। यह खुलासा इस मामले में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (e-commerce website flipkart) ने दिल्ली पुलिस की तरफ से पूछे गए सवाल के जवाब में किया है। दिल्ली पुलिस अब इस कंपनी के लोगों से पूछताछ करेगी।


    दरअसल, दिल्ली पुलिस ने फ्लिपकार्ट को एक और पत्र लिखा था, जिसमें पूछा था कि ऑनलाइन तेजाब बेचने के क्या नियम हैं? हालांकि, इस पत्र का जवाब अभी नहीं आया है। दरअसल आरोपी सचिन ने तेजाब को ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिये खरीदा था। इस बात की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस के अलावा दिल्ली महिला आयोग ने भी फ्लिपकार्ट और एक अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट को नोटिस जारी किया था, जिसमें तेजाब की आसानी से उपलब्धता को लेकर सवाल किया गया है।

    सूत्रों के मुताबिक, यह जानकारी भी मिली है कि फ्लिपकार्ट ने तेजाब की बिक्री करने वाली इस कंपनी को फ्लिपकार्ट के मार्किटप्लेस से बाहर भी कर दिया है। वहीं, दिल्ली पुलिस की जांच में शामिल होने के लिए भी कंपनी को बोला गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस कानूनी राय ले रही है कि ऑनलाइन तेजाब मुहैया कराने पर कानून के तहत इस कंपनी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा सकती है। बहरहाल संभावना जताई जा रही है कि इस कंपनी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।

    सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में बैन लगा दिया था
    हमलावर ने फ्लिपकार्ट से तेजाब खरीदकर 14 दिसंबर को एक नाबालिग बच्ची पर फेंक दिया था। इसके बाद सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (सीसीपीए) ने फ्लिपकार्ट से तेजाब की बिक्री करने के लिए नोटिस जारी किया था। दरअसल भारत में सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में दुकानों पर तेजाब की ओवर-द-काउंटर बिक्री पर बैन लगा दिया था। लेकिन, इसकी ऑनलाइन बिक्री का पता चलने के बाद अब इस दिशा में क्या करना चाहिए। इसे लेकर कानूनी एजेंसियां गंभीरता से विचार कर रही हैं।

    Share:

    पश्चिम की जीत से उत्साहित BJP ने शुरू की Northeast की तैयारी, 4 राज्यों में होंगे चुनाव

    Tue Dec 20 , 2022
    नई दिल्ली। पूर्वोत्तर का रण तैयार (Northeast battle ready) है। 2023 में यहां के चार राज्य (त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के दौर से गुजरेंगे। अब पश्चिमी राज्य गुजरात की प्रचंड जीत (gujarat big win) से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पूर्वोत्तर में भी बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved