नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक नरेश बालियान (MLA Naresh Balyan) को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी पिछले साल उनके खिलाफ दर्ज जबरन वसूली के मामले में हुई है। इससे पहले दिन में गैंगस्टर (Gangster) संग बालियान की बातचीत का कथित ऑडियो सामने आया था।
पुलिस ने बालियान की गिरफ्तारी के बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा कि, ‘विधायक और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच बातचीत वाली ऑडियो क्लिप की जांच के बाद यह गिरफ्तारी की गई है। ऑडियो में दोनों के बीच व्यापारियों से फिरौती की रकम वसूलने के बारे में बात हो रही है। उसी के आधार पर बालियान को गिरफ्तार किया गया है। आगे की पूछताछ जारी है।’ बता दें कि गैंगस्टर सांगवान फिलहाल विदेश में छुपा हुआ है।
इससे पहले शनिवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी ने दोनों के बीच बातचीत की इस ऑडियो क्लिप को शेयर करते हुए नरेश बालियान पर वसूली का आरोप लगाया था। इसके बाद यह ऑडियो वायरल हो गया और क्राइम ब्रांच ने इस मामले में जांच शुरू कर दी।
क्राइम ब्रांच सूत्रों का कहना है कि इसी ऑडियो को लेकर पूछताछ करने के लिए उन्हें क्राइम ब्रांच के दफ्तर में बुलाया गया था। जहां पुलिस ने उनसे इस ऑडियो क्लिप के बारे में विस्तार से पूछताछ की और फिर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस यह जानना चाहती है कि यह ऑडियो क्लिप कब का है और बातचीत का यह सिलसिला आखिर कब से चल रहा है?
दरअसल इस ऑडियो का हवाला देते हुए राजनीतिक दल नरेश बालियान पर जबरन वसूली का रैकेट चलाने का आरोप लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वह दिल्ली के बिल्डरों और व्यापारियों से फिरौती मांगने वाले गैंगस्टर के संपर्क में हैं।
इससे पहले सुबह भारतीय जनता पार्टी ने तीन ऑडियो क्लिप जारी करते हुए उत्तम नगर के विधायक नरेश बालियान पर गैंगस्टर के साथ मिलकर वसूली करने का आरोप लगाया था। भाजपा ने कहा कि शराब घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाली पार्टी अब गैंगस्टर के साथ मिल कर फिरौती वसूलने वाली पार्टी बन गई है। बदले में नरेश बालियान ने कहा कि यह मामला कई साल पुराना है और फर्जी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved