img-fluid

Delhi: मुस्तफाबाद में भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत, 4 लोगों की मौत, कई लोग दबे, रेस्क्यू जारी

  • April 19, 2025

    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के मुस्तफाबाद इलाके (Mustafabad area) में शनिवार तड़के तीन बजे एक चार मंजिला इमारत ढह (Four-storey Building Collapsed.) गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान चांदनी, दानिश, रेशमा और नावेद के तौर पर हुई है। मलबे में दबे 14 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। जबकि अब भी 8-10 लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर एनडीआरएफ (NDRF), डॉग स्क्वॉड (Dog Squad) और पुलिस टीमें मौजूद हैं। राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।


    हादसे को लेकर उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया, “घटना सुबह 3 बजे घटी। 14 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन उनमें से चार की मौत हो गई…यह चार मंजिला इमारत थी…बचाव अभियान जारी है। 8-10 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है।”

    घटना के बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “यहां दो पुरुष और दो बहुएं रहती हैं। सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं। अभी हमें कुछ नहीं पता। वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। किराएदार भी रहते हैं।” फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है।

    शनिवार तड़के मुस्तफाबाद इलाके में दो मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इमारत के भूतल पर दुकान है। बाकी के दो तलों पर तीन परिवारों के करीब 15 लोग रहते थे। एक परिवार के कुछ लोगों मलबे में फंसे होने की बात कही जा रही है। बाकी लोग खुद बाहर आ गए थे। एनडीआरएफ, दमकल के टीमों के अलावा स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है। अभी मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। एनडीआरएफ और दमकल की टीमें मलबा हटाने के साथ ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।

    भरभराकर गिरी इमारत
    मुस्तफाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शक्ति विहार इलाके में चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत एनडीआरएफ और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं। चार लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है। अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।

    आंधी की वजह से गिरी दीवार
    इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के मौसम में बदलाव आया। कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश हुई। इसी तरह की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो तब घायल हो गए जब मधु विहार के पास एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई। आंधी की वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार दीवार छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा था। हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

    Share:

    परिसर से बाहर जाने और रिश्तेदारों से बात पर भी रोक; बंगाल हिंसा के बाद मालदा में शरण लेने वाले लोगों के आरोप

    Sat Apr 19 , 2025
    नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल(West Bengal) में वक्फ कानून (Wakf Law)के विरोध में हुई हिंसा के बाद हालात(situation after the violence) अब तक सामान्य नहीं हो पाए हैं। मुर्शिदाबाद में हिंसा से प्रभावित लोगों ने मालदा के राहत शिविरों में शरण ले रखी है। इस बीच यहां के लोगों ने शुक्रवार को दावा किया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved