• img-fluid

    दिल्लीः Covid-19 से अगस्त के शुरुआती 10 दिन में 40 लोगों की मौत

  • August 11, 2022

    नई दिल्ली। दिल्ली (delhi) में कोविड (covid-19) के कारण अगस्त के शुरुआती 10 दिनों में ही 40 लोगों की मौत (40 people died in 10 days) हो गई जबकि जुलाई के आखिरी 10 दिनों में कोरोना वायरस ने 14 लोगों की जान ली थी। महामारी के कारण मौत होने में करीब दो गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी (more than twice the increase) हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 1 अगस्त को 2, 2 अगस्त को 3, 3 अगस्त को 5, 4 अगस्त को 4, 5 अगस्त को 2, 6 अगस्त को 1, 7 अगस्त को 2, 8 अगस्त को 6, 9 अगस्त को 7 और 10 अगस्त को 8 मौतें दर्ज की गईं।


    वहीं 22 और 23 जुलाई को क्रमश: एक-एक, 24,25,26 और 27 जुलाई को दो-दो मौतें हुईं, जबकि 28 जुलाई को किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. 29 और 30 जुलाई को एक-एक मरीज मृत्यु हुई और 31 जुलाई को किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. 10 अगस्त को हुई मौतें 181 दिन में सर्वाधिक हैं। दिल्ली में कोविड के कारण 26,343 लोगों की जान जा चुकी है।

    राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक हफ्ते में संक्रमण के मामले बढ़े हैं. संक्रमण के कारण होने वाली मौतें भी बढ़ रही हैं. हालांकि विशेषज्ञों और अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण के कारण उन्हीं लोगों की जान जा रही है जो पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं या कैंसर, टीबी या दूसरी गंभीर बीमारी है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि मौत के अधिकतर मामलों में मरीज संयोग से कोविड से पीड़ित था, क्योंकि उनका अन्य बीमारी का इलाज पहले से ही चल रहा था।

    वहीं फोर्टिस अस्पताल में पल्मोनोलॉजी की वरिष्ठ डॉक्टर ऋचा सरीन ने कहा कि सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित लोगों को है, क्योंकि इस वर्ग में संक्रमण गंभीर रूप ले रहा है।

    Share:

    VI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, लॉन्‍च हुए दो शानदार प्‍लान, SonyLIV सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेंगे ये फायदे

    Thu Aug 11 , 2022
    नई दिल्‍ली। Vodafone Idea (VI) कम कीमत में सबसे शानदार प्लान (great plan) लेकर आया है. अगर आप KBC 2022 को भारत में बेहद किफायती कीमत पर देखना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. आपको बस 82 रुपये चाहिए और आप KBC 2022 के एपिसोड सीधे अपने स्मार्टफोन पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved