क्राइम देश

Delhi: सिगरेट पी रहे 2 छात्रों ने पोल खुलने के डर से कर दी 8वीं के स्टूडेंट की हत्या

नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली के बदरपुर इलाके (Delhi Badarpur ) में गुरुवार (27 अप्रैल) को आठवीं के एक छात्र Class 8 Student की पत्थर मारकर हत्या (stoning to death) कर दी गई. हत्या का आरोप स्कूल के ही दो नाबालिग छात्रों पर है. आरोप है कि दो छात्रों ने सिगरेट पीते (Smoking Cigarettes) हुए देखे जाने पर पोल खुलने के डर से लड़के की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया है. उनके खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट (Juvenile Justice Act) के तहत कार्रवाई की गई है।


पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी
साउथ ईस्ट के डीसीपी राजेश देव के अनुसार, 27 अप्रैल की रात 8 बजकर 20 मिनट पर पीसीआर कॉल मिली कि बदरपुर-मोलड़बन्द सरकारी स्कूल, खाटू श्याम पार्क के पास एक बच्चे को दो लड़के मार कर चले गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची. 12-13 साल के लड़के का शव नाले में पड़ा था। शव के पास 4-5 पत्थरों पर खून लगा था. सफेद रंग का गमछा भी पड़ा मिला जो खून से सना हुआ था. मृतक की पहचान सौरभ के रूप में हुई, जो एमसीडी स्कूल, ताजपुर पहाड़ी में कक्षा 8 का छात्र था।

आरोपियों ने पुलिस को क्या बताया?
पुलिस के मुताबिक, हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई तो सीसीटीवी फुटेज आदि भी खंगाले गए. पुलिस को कामयाबी मिली और दो नाबालिगों को पकड़ा गया, जो उसी स्कूल के छात्र हैं. पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि सौरभ ने उन्हें स्कूल में सिगरेट पीते हुए देख लिया था और कहा था कि वो टीचर को ये बात बताएगा. इस बात से दोनों काफी डर गए और दोनों ने शाम को उसे बहाने से बुलाया. इसके बाद उसके सिर पर पत्थर से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए थे।

Share:

Next Post

अमित शाह पर विवादित टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को राहत, झारखंड HC ने पेशी पर लगाई रोक

Sat Apr 29 , 2023
रांची (Ranchi)। झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा नेता अमित शाह (Amit Shah) पर विवादित टिप्पणी (controversial comment) करने के मामले में पेशी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को स्थानीय न्यायिक मजिस्ट्रेट (judicial magistrate) की ओर से जारी नोटिस पर लगी रोक शुक्रवार को बढ़ा दी। राहुल […]