नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 1200 करोड़ रुपये (Rs 1200 crore) की बैंक धोखाधड़ी (bank fraud) के मामले में चावल कंपनी (rice company) के दो निदेशकों (2 directors) को गिरफ्तार किया है। पीएमएलए (PMLA) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। एजेंसी का आरोप है कि मुख्य आरोपी (Main accused) देश से फरार हैं।
पीएमएलए कानून के तहत मामला
सीबीआई ने करण ए चनाना, राधिका चनाना, अनीता डिंग, अपर्णा पुरी, राहुल सूद और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन, विश्वासघात करने और बैंकों के समूह से 1,201.85 करोड़ रुपये ऋण लेने और नुकसान पहुंचाने के आरोप में प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कानून के तहत मामला दर्ज किया था।
मुख्य आरोपी देश से फरार…
ईडी के अनुसार मामले के मुख्य आरोपी करण, अनीता, राधिका और राजेश देश से फरार हैं। करण वैश्विक चावल ब्रांड अमीरा के प्रमुख हैं। इसका कारोबार अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, मॉरीशस और कुछ अन्य देशों में है। एजेंसी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मिलीभगत करके बैंक से लिए ऋण राशि को विभिन्न फर्जी संस्थाओं के खातों में स्थानांतरित किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved