• img-fluid

    दिल्ली : आशा किरण होम में एक महीने में 13 बच्चों की मौत, मंत्री आतिशी ने दिए जांच के आदेश

  • August 02, 2024

    नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में मंदबुद्धि बच्चों (retarded children) के लिए बनाया गया आशा किरण होम (Asha Kiran Home) अब बच्चों के लिए डेथ चैंबर बन रहा है. खुलासा हुआ है कि पिछले 7 महीने में यहां 27 बच्चों की मौत हुई है. जबकि जुलाई में 13 बच्चे मौत के मुंह में चले गए. हैरानी की बात ये है कि आशा किरण के इतने गंभीर मुद्दे पर प्रशासन (Administration) बात तक करने को तैयार नहीं है. जबकि मौत की वजह बच्चों की देखरेख और पीने के पानी की ठीक व्यवस्था ना होना बताया गया है.


    आशा किरण में मौत के मामले में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.  दस्तावेज में इस बात का साफ-साफ जिक्र है कि कैसे महीने दर महीने लोगों की मौत हुई. सबसे चौंकाने वाली बात ये कि जुलाई महीने में ही 20 दिन के अंदर 13 बच्चों की मौत हुई है.

    यहां इस साल लगातार मौतें हुई हैं जिसमें- जनवरी में 3, फरवरी में 2, मार्च में 3, अप्रैल में 2, मई में 1, जून में 3 और जुलाई में 13 मौत हुई हैं. जबकि वर्ष 2023 में जनवरी से जुलाई के बीच ही कुल 13 लोगों की मौत हुई थी. आशा किरण प्रशासन इतने गंभीर विषय पर बात ही करने को तैयार नहीं है. वहीं दूसरी तरफ रोहिणी एसडीएम को मामले की जानकारी मिली है, उन्होंने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि आशा किरण में मौतों की बात सही है.

    इसलिए हो रही हैं मौतें?
    रोहिणी के सेक्टर 3 स्थित आशा किरण होम में मंदबुद्धि बच्चों और बड़ों को रखा जाता है. दावा किया जाता है कि यहां इनकी अच्छे से देखरेख की जाती है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में रहस्यमय ढंग से यहां होने वाली मौतें कई सवाल खड़े करती हैं.

    सूत्रों से जो पक्की ख़बर मिली है, उसके मुताबिक दिल्ली सरकार द्वारा संचालित इस आशा किरण होम में मानसिक रूप से परेशान लोगों की देखरेख ही ठीक से नहीं की जाती. उन्हें सुविधाओं का अभाव रहता है. शायद यही वजह है कि जब यहां के प्रशासन से हमने बात करने की कोशिश की. तो कोई भी बात करने को तैयार नहीं हुआ.सवाल है कि क्या यहां हो रही मौतों को छिपाने की कोशिश हो रही है.

    पहले भी हो चुकी हैं यहां मौतें
    इससे पहले भी कई बार इसी तरह से मौतें हुई थी, तब खूब हो-हल्ला हुआ था. अधिकारियों पर कार्रवाई हुई थी. पहले एक-दो या फिर ज्यादा से ज्यादा 10 मौतें हुई थी. लेकिन इसबार मामला एक महीने के भीतर 13 मौतों का है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ना मिलने का हवाला दिया जा रहा है. लेकिन एसडीएम का भी मानना है कि मौत की वजह खराब पानी हो सकता है. हालांकि, अब आशा किरण होम में व्यवस्था ठीक होनी की बात कही है.

    जिस सरकारी संस्थान से उम्मीद की जाती है, कि वो लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे, वहीं इस तरह के घटनाक्रम डरावनी स्थिति पैदा करते हैं. वैसे बच्चों की मौत को लेकर कार्रवाई की बात कही जा रही है, माना की दोषिय़ों पर एक्शन तो होगा, लेकिन जिन बच्चों की मौत लापरवाही की वजह से हुई है. वो तो लौटकर नहीं आ सकते. और क्या प्रशासन इस बात की गारंटी दे सकता है कि भविष्य में इस तरह से किसी बच्चे की मौत नहीं होगी.

    महिला आयोग हुआ एक्टिव

    राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आशा किरण में हुई मौतों को लेकर कहा, ‘हम फैक्ट फाइंडिंग टीम को स्पॉट पर भेज रहे हैं. टीम मानसिक स्वास्थ्य रोगियों की मौत के लिए जिम्मेदार सभी अधिकारियों से मुलाकात करेगी. वे कौन लोग हैं जिन्हें इन आश्रय स्थलों को चलाने की जिम्मेदारी दी गई है? क्या ऐसे रोगियों को अस्पताल में नहीं रहना चाहिए? हम दिल्ली सरकार द्वारा संचालित नाइट शेल्टर का भी ऑडिट कर रहे हैं.’

    AAP का बीजेपी पर निशाना

    दिल्ली के आशा किरण में हुई रहस्यमी मौतों के मामले पर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘भाजपा प्रदर्शन करने पहुंच रही है लेकिन मां-बेटे की मौत पर प्रदर्शन करने के लिए मयूर विहार नहीं ग‌ई, भागकर आशा किरण पहुंच गई क्योंकि उनको पता है कि वो दिल्ली सरकार के अधीन आता है. इस मामले में संबंधित मंत्री क्लोजली मॉनिटर कर रहे हैं. दोषी लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा. दिल्ली सरकार लोगों के साथ खड़ी है.’

    Share:

    एनडीए की सरकार खेती का रोडमैप बनाकर काम कर रही', संसद में बोले शिवराज

    Fri Aug 2 , 2024
    नई दिल्ली. संसद (Parliament) के चालू मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के 10वें दिन राज्यसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) किसान एवं कृषि कल्याण मंत्रालय के कामकाज पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. मंत्रालय के कामकाज पर एक दिन पहले राज्यसभा में चर्चा हुई थी. वहीं, लोकसभा में आज संसदीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved