नई दिल्ली। मौजूदा समय में फोटो को बैकअप करने के लिए गूगल फोटोज (Google Photos) एक चहेता विकल्प बनता जा रहा है। पर कभी-कभार किसी कारणवश हमसे गूगल फोटोज से फोटो डिलीट (Delete) हो जाती है। गूगल फोटोज को रिकवर करने के लिए हम तमाम विकल्प तलाशते रहते हैं वहीं इस बात का भी डर रहता है कि क्या सारी फोटो रिकवर (Photo Recover) हो पाएंगे या नहीं। आज हम आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपनी फोटोज को रिकवर कर पाएंगे। आपको पता होगा कि गूगल आपको मुफ्त मीडिया बैकअप (Video Backup) के लिए गूगल फोटो सर्विस देता है। यहां आप वेब स्टोर से फोटो वीडियो भी एक्सेस कर सकते हैं।
अपनाएं ये तरीका
ट्रैश सेक्शन में रहती है गूगल फोटो
डिलीट हुई फोटो गूगल फोटो के ट्रैश सेक्शन में चली जाती हैं जहां ये फोटो 60 दिनों तक उपलब्ध रहती हैं। अगर आप 60 दिनों के बाद फोटो को रिकवर करना चाहेंगे, तो ऐसा करना सक्षम नहीं है। अगर आपसे कोई फोटो डिलीट हो जाए तो आप उसे समय रहते ही रिकवर कर लें। नहीं तो आपकी जरूरी वीडियो या फोटो आपको नहीं मिल पाएगा।
आईफोन से ऐसे रिस्टोर करेंगे फोटो
अगर आप आईफोन का उपयोग कर रहे हैं, तो भी आप अपने गूगल फोटो से डिलीट किए गए फोटो को रिस्टोर कर सकते हैं। इसके लिए गूगल फोटो ओपन करने के बाद, ऊपर बाईं ओर स्थित हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करें और बॉक्स को चेक करें। उसके बाद, आप फिर से ऊपर बाईं ओर होरिजेंटल दिख रखे 3 डॉट्स वाले आइकन पर क्लिक कर सकते हैं और फिर सलेक्ट ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
वेब पर ऐसे कैसे रिकवर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved