नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल में ही बिहार (Bihar) में शंटिंग की दौरान इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंस जाने से हुई एक रेल कर्मचारी (Railway Employees) की मौत के लिए रेलवे को जिम्मेदार बताया था. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भी निशाना साधा था.
वहीं, अब इस मामले को लेकर बीजेपी (BJP) आईटी सेल के हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि किसी की दुर्घटना में दुखद मृत्यु पर इस तरह की घटिया राजनीति इस देश के नेता प्रतिपक्ष के कद को छोटा करती है.
इस घटना को लेकर PM पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने लिखा था, “आम लोग कब सेफ होंगे, मोदी जी? आप तो बस ‘एक’ अडानी को सेफ करने में लगे हुए हैं. ये भयावह तस्वीर और खबर भारतीय रेल की लंबी लापरवाही, उपेक्षा और जान बूझकर की गई कम भर्तियों का परिणाम है.”
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को जवाब देते हुए लिखा, “किसी की दुर्घटना में दुखद मृत्यु पर इस तरह की घटिया राजनीति इस देश के नेता प्रतिपक्ष के कद को छोटा करती है. इस घटना की जांच हो गई है और निष्कर्ष निकला है कि मृतक के सह कर्मी मोहम्मद सुलेमान की गलती और लापरवाही की वजह से कांटावाला अमर कुमार की जान गई. अगर समझ और संवेदना शून्य नहीं हुए, तो इस वीभत्स पोस्ट को डिलीट करो और अमर कुमार के परिवार से माफी मांगो.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved