नई दिल्ली: Dangerous Android Apps के बारे में समय-समय पर रिपोर्ट आती रहती है. हाल ही में सिक्योरिटी कंपनी Zscaler ThreatLabz ने कई ऐप्स के बारे में जानकारी थी. इन ऐप्स में जोकर वायरस पाया गया था. इसके अलावा इसमें Facestealer और Coper मैलवेयर भी पाए गए थे.
सिक्योरिटी टीम ने इसके बारे में गूगल को जानकारी दे दी थी. जिसके बाद इन ऐप्स को Google Play Store से हटा दिया गया था. लेकिन, Google Play Store से खतरनाक ऐप्स के हटने का मतलब ये नहीं है कि जिनलोगों ने इसे डाउनलोड किया उनके फोन्स से भी ये खतरनाक ऐप्स हट गए हैं.
इस वजह से अगर आपने भी इन खतरनाक ऐप्स को डाउनलोड करके रखा है तो आपको तुरंत इन ऐप्स को डिलीट करने की जरूरत है. आपको बता दें कि जोकर मैलवेयर वाले ऐप्स यूजर्स को पेड सर्विस ऑनलाइन बिना उनकी जानकारी के सब्सक्राइब करवा देते हैं.
Facestealer मैलवेयर वाले ऐप्स यूजर्स के फेसबुक पासवर्ड की चोरी कर लेते हैं. जबकि Coper यूरोप, साउथ अमेरिका और आस्ट्रेलिया में बैंकिंग ऐप्स को टारगेट करता है. अभी तक भारत में इसके टारगेट करने की खबर नहीं आई है. लेकिन, जिस तरह ये फैल रहा है यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है.
यहां पर आपको ऐसे ऐप्स की लिस्ट बता रहे हैं जिनमें ये वायरस पाए गए हैं.
इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डिलीट किया जा चुका है. अगर आपके भी फोन में ये ऐप्स मौजूद हैं तो आप इन खतरनाक ऐप्स को तुरंत डिलीट कर दें. सेफ्टी के लिए अपने सोशल मीडिया और बैंकिंग ऐप्स के पासवर्ड बदल लें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved