img-fluid

पॉलिसी से निजता प्रभावित होती है तो डिलीट कर दें Whatsapp : दिल्ली हाईकोर्ट

January 18, 2021

नई दिल्ली। Whatsapp की प्राइवेट पॉलिसी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने अपील करते हुए कहा की व्हाट्सएप की नई प्राइवेट पॉलिसी (Private Policy) से निजता भंग होती है इसलिए सरकार इस पर जल्द से जल्द कोई कार्रवाई करे।

याचिकाकर्ता की मांग सुनने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, ये एक प्राइवेट एप है, अगर आपकी निजता प्रभावित हो रही है तो आप व्हाट्सएप को डिलीट कर दीजिए। हाईकोर्ट ने इस मामले में किसी तरह का कोई नोटिस न जारी करते हुए कहा, इसपर विस्तृत सुनवाई की जरूरत है। अब इस केस की सुनवाई 25 जनवरी को होगी।

याचिकाकर्ता की ओर से अदालत में कहा गया कि व्हाट्सएप जो नई प्राइवेट पॉलिसी ला रही है उस पर सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए क्योंकि ये लोगों की निजता का उल्लंघन है। याचिककर्ता ने कहा कि प्राइवेट पॉलिसी के जरिए प्राइवेट एप आम लोगों से जुड़ी व्यक्तिगत जानकारी साझा करना चाहता है, जिस पर तुरंत रोक लगाए जाने की जरूरत है।

इस पर दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से कड़ी टिप्पणी की गई। कोर्ट ने कहा कि अगर इस पॉलिसी से आपकी निजता प्रभावित हो रही है तो आप व्हाट्सएप को डिलीट कर दीजिए। ये एक प्राइवेट एप है, ​इस रखना है या नहीं वह यूजर तय करता है। कोर्ट ने कहा कि क्या आप मैप या ब्राउज़र इस्तेमाल करते हैं? उसमें भी आपका डाटा शेयर किया जाता है।

दिल्ली हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी सुनने के बाद याचिकाकर्ता ने कहा, हम चाहते हैं कि इस मामले में कड़ा कानून बनाया जाए। याचिकाकर्ता ने कहा यूरोपियन देशों में इसको लेकर कड़े कानून हैं इसलिए व्हाट्सएप की पॉलिसी वहां पर अलग है। भारत में इसको लेकर कोई सख्त कानून नहीं होने के कारण आम लोगों के डाटा को थर्ड पार्टी को बेच दिया जाता है।

Share:

किसानों के लिए काफी मददगार साबित होंगे कृषि सुधार कानून : तोमर

Mon Jan 18 , 2021
नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि भारत सरकार के कृषि सुधार कानून किसानों के लिए काफी मददगार साबित होंगे और इनसे उनका जीवन स्तर ऊंचा उठेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहसपूर्वक नए कृषि सुधार कानून बनाए हैं। तोमर ने सोमवार को सरकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved