संत नगर। कलेक्टर अविनाश लवानियां ने संत हिरदाराम नगर के खासतौर पर कपड़ा व्यापारियों को भरोसा दिलाया है कि मास्क को लेकर हो रही चालानी कार्रवाई में नरमी बरती जाएगी और वे इसके लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। यह आश्वासन उन्होंने थोक वस्त्र व्यवसाय संघ एवं सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के शिष्टमंडल को उनके द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन के दौरान दिया।
संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मण्डल ने में भाजपा मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर को प्रस्तुत ज्ञापन में कहा है कि एक तो लगातार 70 दिन तक कारोबार बंद रहा जिससे कई व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है उस पर जब दुकाने खुली हैं, तो धंधा पूरी तरह से चौपट है ऐसे में कई व्यापारी दिनभर में दो हजार का व्यवसाय नहीं कर पाते और अधिकारी 10-10 हजार का चालान काट रहे हैं, जिस कारण व्यापारियों में अधिकारियों के प्रति भारी असंतोष व्याप्त है। व्यापारियों ने जब कलेक्टर से लगातार मास्क पहनने से सांस लेने में होने वाली दिक्कत की तरफ ध्यान केन्द्रित किया तब कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि अगर दुकान पर व्यापारी अकेला है तथा पर्याप्त दूरी है, तब मास्क को कुछ समय के लिए हटा सकता है। प्रतिनिधि मण्डल में पंचायत महासचिव सुरेश जसवानी के अलावा नरेश केवलरामानी, नरेन्द्र लालवानी, महेश गर्ग, आसनदास वाधवानी, अनिल आसवानी, राजकुमार सुखवानी आदि शामिल थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved