• img-fluid

    इंदौर में मतगणना में विलंब, एजेंट भी देर से पहुंचे, दो फर्जी मीडियाकर्मी भी पकड़ाए

  • December 03, 2023

    सुबह 5 बजे से ही नेहरू स्टेडियम के आसपास हलचल शुरू, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सिर्फ पासधारियों को ही दिया प्रवेश, प्रत्याशी भी जीत के दावे के साथ पहुंचे
    इंदौर। जनता जनार्दन ने क्या फैसला सुनाया, उसकी घड़ी आज आखिर आ ही गई। नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) में सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना (counting of postal ballots) शुरू होना थी। मगर इसमें थोड़ा विलंब हुआ। हालांकि साढ़े 8 बजे से ईवीएम (EVM) मशीनें टेबलों पर पहुंचना शुरू हो गईं। उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट (counting agent) भी थोड़ा विलंब से पहुंचे, वहीं दो फर्जी मीडियाकर्मी (media person) भी पकड़ाए। इसके बाद सभी मीडियाकर्मियों के मान्य पास की जांच जनसम्पर्क विभाग (Public Relations Department) ने शुरू की। जीत के दावों के साथ तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) , संजय शुक्ला ( Sanjay Shukla) के साथ कुछ अन्य उम्मीदवार भी देव दर्शन के बाद स्टेडियम पहुंचे। इंदौर (Indore) की 9 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवम्बर को जो मतदान हुआ था, उसमें 20 लाख 35 हजार 296 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यानि आज इतने वोट गिने जाना है, जिसमें लगभग 20 हजार डाक मतपत्र और जुड़ेंगे


    सिगरेट, तंबाकू भी अंदर नहीं ले जा पाए
    स्वच्छता में नंबर वन इंदौर को क्लीन सिटी बनाने वाले अधिकारियों ने आज मतगणना के दौरान भी नशामुक्ति पर जोर दिया. किसी भी प्रत्याशीष अभिकर्ताष मीडिया कर्मचारी को बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, सौंफ और लोंग तक भी नहीं ले जाने दी। ग्रामीण क्षेत्र की विधानसभा देपालपुर और सांवेर के मुख्य द्वार पर अभिकर्ता धूम्रपान के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देश पर मुख्य द्वार से ही किसी भी तरह के गुटके के पाउच अंदर ले जाने पर सख्त मनाही थी।
    100 मीटर के दायरे में एंट्री ही नहीं
    100 मीटर के दायरे के बाहर किसी भी अभिकर्ता को खड़े रहने की परमिशन नहीं दी गई, जिसके कारण नेहरू स्टेडियम के मुख्य द्वार और जीपीओ चौराहे सहित नेहरू स्टेडियम के चारों ओर लॉकडाउन सा हाल दिखा। 8 बजे तक अभिकर्ताओं को एंट्री दी गई, जिसके बाद बैरिकेडिंग लगाकर दोनों द्वारों को सील कर दिया गया। लेट पहुंचे अभिकर्ता हालांकि जांच पड़ताल के बाद देर तक एंट्री करते रहे, लेकिन कई मामलों में पुलिस और अभिकर्ताओं की हुज्जत भी देखी गई।

    9 विधानसभा , 2 गेट से एंट्री… अधिकारियों के लिए 1 नंबर गेट
    विधानसभा नंबर 3, सावेर, देपालपुर और 4 नंबर विधानसभा के लिए जिमखाना एनसीसी गेट से एंट्री दी गई, वहीं विधानसभा 1,2, 5 और राऊ के अभिकर्ताओ को मुश्ताक अली गेट से प्रवेश दिया गया। दोनों गेट तक पहुंचने के लिए अभिकर्ताओं को पार्किंग दूर दी गई,जिसके कारण वह अपने-अपने मतगणना स्थल तक देर से पहुंचे। अभिकर्ताओं की सुबह से नेहरू स्टेडियम के चारों ओर लगभग 3 किलोमीटर की दौड़ लगती रही। एसबीआई गेट्स से एंट्री लेने के बाद 8 बजे के बाद एंट्री बंद कर दी गई। भोजन लेकर आने वाले कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के साथ आ रहे अभिकर्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हर बार के विधानसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार पुलिस प्रशासन की सख्ती ज्यादा देखी गई।

    Share:

    समलैंगिक संबंधों के कारण तेजी से बढ़ रहे हैं एड्स के मरीज

    Sun Dec 3 , 2023
    मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर्स का चौकाने वाला खुलासा इंदौर।  साल 2014 से लेकर इस साल तक यानि पिछले दस साल में एड्स (AIDS) के मरीजों की संख्या लगभग 6 हजार है। मगर पिछले कुछ सालों में समलैंगिक (Homosexual) सम्बन्धो के कारण कई युवा बड़ी तेजी से एड्स (AIDS)  की चपेट में आ रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved