• img-fluid

    देहरादून: ‘केवल 3 दिन का पेट्रोल बचा है’, अफवाह के बाद पंपों पर लगी भीड़, उमड़े लोग

  • June 14, 2022

    देहरादून। ‘केवल तीन दिन का पेट्रोल बचा है, जल्दी भरवा लीजिए’, उत्तराखंड (Uttarakhand) में यह अफवाह क्या फैली… लोगों की लाइन पेट्रोल पम्प पर लग गई. सोमवार की रात को देहरादून(Dehradun), हरिद्वार, रूड़की समेत कई शहरों में अचानक पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर लंबी-लंबी लाइन लग गई. एक अफवाह की वजह से भीड़ इतनी बढ़ गई कि ट्रैफिक जाम लग गया और लोगों को संभालने के लिए पुलिस को आना पड़ा.

    दरअसल राजधानी देहरादून और अगल-बगल के शहरों के कुछ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की किल्लत थी. इस बीच सोमवार को दिन में सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो गया कि उत्तराखंड में केवल तीन दिन का पेट्रोल बचा है. इस अफवाह को लोग सच मान बैठे और दोपहर में ही पंप पर लाइन लग गई. रात में लाइन और लंबी हो गई और ट्रैफिक जाम लग गया.



    इसके बाद उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) को खुद मोर्चा संभालना पड़ा और लोगों को समझाने का काम शुरू हुआ. देहरादून के एसएसपी ने खुद वीडियो जारी करके लोगों से अपील की और कहा कि प्रदेश में पेट्रोल की कोई कमी नहीं है. हालांकि इसके बावजूद कई लोग नहीं माने और वह तब तक लाइन में लगे रहे, जब तक उनकी टंकी फुल न हो गई.

    यूपी के हरदोई में भी फैली थी अफवाह
    उत्तराखंड की तरह उत्तर प्रदेश के हरदोई में रविवार को एक मैसेज वायरल हुआ, जिसमें कहा गया- ‘जल्दी से पेट्रोल भरवा लो, आज रात से दाम बढ़ने वाले हैं.’ इस अफवाह के बाद कुछ पेट्रोल पंप पर लाइन लग गई थी. एक कंपनी ने तो कुछ देर के लिए पेट्रोल की कीमत में एक रुपये का इजाफा भी कर दिया था, लेकिन थोड़ी देर में ही लोगों को समझा लिया गया.

    Share:

    राजस्‍थान में फिर भड़की आरक्षण की आग: NH-21 पर किया चक्का जाम

    Tue Jun 14 , 2022
    भरतपुर । राजस्थान में एक बार फिर आरक्षण की मांग (Reservation demand) को लेकर आंदोलन शुरू हो गया है। माली, कुशवाहा शाक्य और मौर्य समाज (Kushwaha Shakya and Maurya Samaj) ने राजस्थान में अलग से 12% आरक्षण देने की मांग की है। इसी को लेकर भरतपुर में नेशनल हाईवे-21 (आगरा-जयपुर) को लाठियों के साथ सैकड़ों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved