देहरादून । देहरादून जिला प्रशासन (Dehradun District Administration) ने सर्दी में ठिठुर रहे (Who are Shivering in Winter) गरीब और मजबूर लोगों के लिए (For the Poor and Helpless People) मुहिम शुरू की (Started Campaign) । उत्तराखंड में जारी कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है। वहीं, प्रदेश में एक वर्ग ऐसा भी है, जिसके पास पर्याप्त खाना और गर्म कपड़े तक नहीं हैं। इनकी मदद के लिए देहरादून जिला प्रशासन ने यह पहल की है।
दरअसल, जो गरीब और मजबूर सर्दी में ठिठुर रहे हैं, उन्हें आप अपने पुराने गर्म कपड़े दे सकते हैं। देहरादून जिला प्रशासन ने वाहनों के साथ कई जगहों पर सेंटर बनाए हैं। आप टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क करके कपड़े दान कर सकते हैं। आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके कपड़े दान करने के बारे में जानकारी ले सकते हैं। आप खुद कपड़े दान करना चाहते हैं तो देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बस या देहरादून स्मार्ट सिटी ऑफिस, सात्विक टावर, कौलागढ़ रोड में कपड़े दे सकते हैं।
देहरादून डीएम सोनिका सिंह ने कहा कि दान में मिले कपड़ों को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। दान करने के लिए मोबाइल नंबर 8001802525 पर संपर्क कर अपना पता बता सकते हैं। पिछले साल भी इस मुहिम को चलाया गया था, जिसके कारण 10 हजार से भी अधिक कपड़े जरूरतमंदों तक पहुंचाए गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved