img-fluid

देहरादून : रोड पर खड़ी कार में मिले महिला-पुरुष के शव, AC की गैस से मौत होने की आशंका

August 27, 2024

देहरादून । राजधानी देहरादून (Dehradun) में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां गाड़ी के अंदर AC की गैस और तापमान से दो लोगों की मौत की खबर सामने आई. घटना देहरादून के राजपुर क्षेत्र (Rajpur area) की है. पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि देहरादून के नागल वाली रोड पर एक वैगन आर (Wagon R) खड़ी है, जिसमें एक महिला व पुरुष अचेत अवस्था मे पड़े हैं. सूचना मिलते ही आनन-फानन में दून पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की.

देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड पर एक मारुति वैन में दो लोग मृत अवस्था में पड़े थे. थाना अध्यक्ष राजपुर सहित पुलिस की एक टीम यहां पहुंची और जांच शुरू की. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि दोनों अक्सर शराब का सेवन करते थे. घटना के समय गाड़ी का इग्निशन ऑन था. संभवत: रात में गाड़ी का एसी लगातार ऑन रहने,गैस और तापमान के प्रभाव की वजह से मौत हुई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


राजपुर इंचार्ज पीडी भट्ट ने बताया घटनास्थल का निरीक्षण फॉरेंसिक टीम द्वारा किया और टीम को घटनास्थल से कोई भी संदिग्ध वस्तु और साक्ष्य नही मिले. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी पुलिस मामले में आस-पास के लोगों से जानकारी जुटा रही है.

परिवार ने नहीं जताई कोई शंका
पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘आज दिनांक 26 अगस्त 2024 को थाना राजपुर को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड पर एक मारुति वैन खड़ी है, जिसमें एक महिला व एक पुरुष अचेत अवस्था में पड़े हैं. उक्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष राजपुर मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे तो सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड पर सड़क किनारे एक वैगन आर टैक्सी खड़ी मिली.’

बयान में कहा गया है, ‘मृतकों की पहचान राजेश साहू (50 साल) और एक महिला महेश्वरी (करीब 45 साल) के रूप में हुई है. घटना की प्राथमिक जानकारी से पता चला कि यह वाहन मृतक राजेश साहू का ही था. राजेश साहू व महेश्वरी देवी दोनों कांठ बांग्ला थाना राजपुर क्षेत्र के रहने वाले थे. महेश्वरी देवी विधवा है. दोनों के परिजनों द्वारा भी अब तक घटना के संबंध में कोई शंका जाहिर नहीं कि गई है.’

Share:

Weather: देश भर में आफत की बारिश, राजस्थान सहित पांच राज्यों में तीन दिन भारी बारिश व बाढ़ का अलर्ट

Tue Aug 27 , 2024
नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों, विशेष तौर पर मध्य व पश्चिमी क्षेत्र (central and western regions) में मूसलाधार बारिश (Heavy rains) और बाढ़ (flood) से हालात बिगड़ गए हैं। गुजरात में दो दिनों से हो रही बारिश से अहमदाबाद समेत कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है। वहीं, मौसम विभाग ने गुजरात के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved