img-fluid

देहरादून : भीषण सड़क हादसे में 3 लड़के और 3 लड़कियों की मौत, चकनाचूर हो गई कार

November 12, 2024

देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) में सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में जान गंवाने वालों में तीन लड़के (3 boys) और तीन लड़कियां (3 girls) हैं. इसके अलावा एक लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है. ये एक्सीडेंट इतना भीषण था कि हादसे का शिकार हुई कार (car) पूरी तरह चकनाचूर (shattered) हो गई.

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सोमवार देर रात करीब दो बजे देहरादून के ओएनजीसी चौराहे के पास हुआ. यहां कार में एकसाथ सात लड़के और लड़कियां घूमने निकले थे, जिनमें से तीन लड़के और तीन लड़कियों की मौत हो गई. कार में सवार सभी लोगों की उम्र 25 साल से कम है.


5 मृतक देहरादून और एक चंबा से
इस हादसे में जिन लड़कियों की मौत हुई उनमें गुनीत D/O तेज प्रकाश सिंह (19), नव्या गोयल D/O पल्लव गोयल (23) और कामाक्षी D/O तुषार सिंघल (20) शामिल है. ये तीनों ही लड़कियां देहरादून शहर के अलग-अलग इलाकों की रहने वाली थीं. इसके अलावा जिन लड़कों की मौत हुई उनकी पहचान कुणाल कुकरेजा S/O जसवीर कुकरेजा (23), अतुल अग्रवाल S/O सुनील अग्रवाल (24) और ऋषभ जैन S/O तरुण जैन (24) के रूप में हुई है. इनमें कुणाल कुकरेजा हिमाचल के चंबा के रहने वाले थे, जबकि बचे हुए लोग देहरादून के ही निवासी थे.

घायल युवक देहरादून का रहने वाला
इसके अलावा जो एक युवक घायल हुआ है, उसकी पहचान सिद्धेश अग्रवाल S/O विपिन कुमार अग्रवाल (25) के रूप में हुई है. वो देहरादून के आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड का ही रहने वाला है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Share:

US: एलन मस्क पर हो रही डॉलर की बारिश, मात्र 8 दिन में कमाए ट्रंप की कुल दौलत से 12 गुना

Tue Nov 12 , 2024
वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US presidential election) जीतने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) पर हुई डॉलर की बारिश ने बाढ़ ला दी है। मस्क ने महज 8 दिन में ही डोनाल्ड ट्रंप की कुल दौलत से 12 गुना कमाई (Earning 12 times Donald Trump’s total wealth) कर डाली है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved